Question :

उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी मिट्टी पायी जाती है?


A) काली मिट्टी
B) जलोढ़ मिट्टी
C) दोमट मिट्टी
D) लवणीय मिट्टी

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश के विशाल गंगा-यमुना मैदान, जो प्लीस्टोसीन युग से आज तक विभिन्न नदियों के निक्षेप से निर्मित है। इस मैदान में पायी जाने वाली मृदा को जलोढ़ या कछारी या भात मृदा कहा जाता है जो कि काँप मिट्टी, कीचड़ एवं बालू से निर्मित है। यह मृदा उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक पायी जाने वाली मृदा है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन उल्लिखित संरक्षित प्रजातियों से सुमेलित नहीं है?


A) जिम कॉर्बोट-बाघ
B) घाना-शेर
C) काजीरंगा-गैंडा
D) पेरियार-हाथी

View Answer

Related Questions - 2


'तौहीद' का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) अलीगढ़
B) मेरठ
C) कानपुर
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1968
C) 1970
D) 1972

View Answer

Related Questions - 5


किस पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य राज्य में मानव संसाधन का विकास करना था?


A) 6वीं
B) 7वीं
C) 8वीं
D) 9वीं

View Answer