निम्नलिखित अभयारण्यों में से कौन उल्लिखित संरक्षित प्रजातियों से सुमेलित नहीं है?
A) जिम कॉर्बोट-बाघ
B) घाना-शेर
C) काजीरंगा-गैंडा
D) पेरियार-हाथी
Answer : B
Description :
केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान जिसका पुराना नाम भरतपुर पक्षी अभयारण्य था, भरतपुर राजस्थान में स्थित है और पक्षियों की प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध हैं। जिम कॉर्बेट (उत्तराखण्ड) बाघ के लिए, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (जोरहाट) असम में गैंडों के लिए तथा पेरियार वन्य जीव अभयारण्य केरल में हाथी के लिए संरक्षित आवास है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-
A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास
B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण
C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-
A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d
Related Questions - 2
शहरी क्षेत्रों मे विद्युत वितरण एवं वसूली हेतु फ्रेंचाइजी व्यवस्था सर्वप्रथम कहाँ लागू की गई?
A) लखनऊ
B) मेरठ
C) आगरा
D) वाराणसी
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के उत्तर प्रदेश में कुल कितने डिपो हैं?
A) 100
B) 106
C) 110
D) 112
Related Questions - 4
गोमती कार्य योजना में कौन सा शहर सम्मिलित नहीं है?
A) लखनऊ
B) जौनपुर
C) सुल्तानपुर
D) आजमगढ़