Question :

कांतित शरीफ किस जनपद में है?


A) मिर्ज़ापुर
B) बाँदा
C) आगरा
D) बहराइच

Answer : A

Description :


कांतित शरीफ मिर्जापुर में स्थित है जहाँ ख्वाजा इस्माइल चिश्ती का मकबरा है। प्रत्येक वर्ष हिन्दू व मुस्लिम दोनों मिलकर उर्स का पर्व मनाते है। मकबरे के समीप ही एक मुगलकालीन मस्जिद है जिसकी विशालता के कारण लोग इसे पहलवान मस्जिद कहते हैं।


Related Questions - 1


महानगरीय बस सेवा का संचालन उत्तर प्रदेश के कुल कितने महानगरों में किया जा रहा है?


A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित ऊर्जा में से कौन सी जैविक मात्रा में सर्वाधिक उपयोग की जाती है?


A) परमाणु ऊर्जा
B) सौर ऊर्जा
C) भू-ऊष्मीय ऊर्जा
D) ज्वारीय ऊर्जा

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 4


‘उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना’ किसकी सहायता से चलायी जा रही है?


A) नाबार्ड
B) आई.एम.एफ.
C) विश्व बैंक
D) राज्य सहकारी बैंक

View Answer

Related Questions - 5


औद्योगिक विकास की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक विकसित हुआ है?


A) पशिच्मी
B) पूर्वी
C) बुंदेलखण्ड
D) मध्य

View Answer