Question :

कांतित शरीफ किस जनपद में है?


A) मिर्ज़ापुर
B) बाँदा
C) आगरा
D) बहराइच

Answer : A

Description :


कांतित शरीफ मिर्जापुर में स्थित है जहाँ ख्वाजा इस्माइल चिश्ती का मकबरा है। प्रत्येक वर्ष हिन्दू व मुस्लिम दोनों मिलकर उर्स का पर्व मनाते है। मकबरे के समीप ही एक मुगलकालीन मस्जिद है जिसकी विशालता के कारण लोग इसे पहलवान मस्जिद कहते हैं।


Related Questions - 1


कथन (A): उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत द्वारा मुख्य कर परिस्थिति तथा संपति पर लगाया गया होता है।

 

कथन (R): यह कर जिला पंचायत के क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों पर लगाया जाता हैं।


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का कौन सा जिला गंगा के किनारे स्थित नहीं है?


A) मुजफ्फरनगर
B) अलीगढ़
C) एटा
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति के समाज की मूल इकाई गोत्र है?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) बुक्सा

View Answer

Related Questions - 4


देश का सबसे लम्बा आंतरिक जलमार्ग कौन सा है?


A) काकी नाडा-मरक्कम
B) कोल्लम-कोट्टापुरम
C) सदिया-धुबरी
D) इलाहाबाद-हल्दिया

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer