Question :

सरोजनी नायडु कांग्रेस के किस सम्मेलन में अध्यक्ष बनी?


A) बेलगाम
B) कानपुर
C) बम्बई
D) कलकत्ता

Answer : B

Description :


सरोजनी नायडू सन् 1925 में कांग्रेस कानपुर अधिवेशन में अध्यक्ष बनी। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष हैं।


Related Questions - 1


कबीर दास की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) वाराणसी
B) मगहर
C) आगरा
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


इलाहाबाद के म्योर सेंट्रल कॉलेज की स्थापना कब की गयी?


A) 1847
B) 1772
C) 1858
D) 1860

View Answer

Related Questions - 3


नटवरी नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) अवध
B) ब्रज
C) पूर्वांचल
D) रूहेलखंड

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में 0-6 वर्ष आयु वर्ग की सर्वाधिक आबादी किस जनपद में है?


A) मुरादाबाद
B) वाराणसी
C) बरेली
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer