Question :

सरोजनी नायडु कांग्रेस के किस सम्मेलन में अध्यक्ष बनी?


A) बेलगाम
B) कानपुर
C) बम्बई
D) कलकत्ता

Answer : B

Description :


सरोजनी नायडू सन् 1925 में कांग्रेस कानपुर अधिवेशन में अध्यक्ष बनी। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष हैं।


Related Questions - 1


अशोक द्वारा उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा का सही क्रम क्या था?

 

(a) कुशीनगर

(b) लुम्बिनी

(c) सारनाथ

(d) श्रावस्ती

 

कूट : 


A) a, b, c, d
B) b, c, d, a
C) d, b, c, a
D) d, a, c, b

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार कितने प्रतिशत स्लम आबादी राज्य में निवास करती है?


A) 12%
B) 9.5%
C) 10%
D) 11.5%

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


लठमार होलिकोत्सव मनाया जाता है?


A) वृंदावन
B) बरसाना
C) मथुरा
D) गोकुल

View Answer

Related Questions - 5


हाइटेक टाउनशिप नीति कब से प्रारंभ की गयी थी?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer