Question :

उत्तर प्रदेश में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पूर्वी भाग में
B) मध्यवर्ती मैदान
C) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
D) दोआब क्षेत्र

Answer : C

Description :


चने की कृषि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक बुंदेलखंड में होती है क्योंकि चने की कृषि के लिए कम उपजाऊ मिट्टी, 30 से 50 सेमी. वर्षा तथा बोते समय 15ᵒC से 25ᵒC ताप की आवश्यकता होती है। अतः चने की खेती राज्य के उन क्षेत्रों में की जाती है जहाँ शुष्क एवं हल्की मिट्टी पायी जाती है।


Related Questions - 1


मुगलकाल में दहसाला बन्दोबस्त को किसने लागू किया?


A) बीरबल
B) राजा टोडरमल
C) अबुल फजल
D) शेख मीर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की नई कृषि नीति में निर्धारित विकास दर है?


A) 4.5%
B) 2.9%
C) 4.8%
D) 5.1%

View Answer

Related Questions - 3


काकोरी कांड को कब अंजाम दिया गया था?


A) 5 अगस्त, 1925
B) 9 अगस्त, 1924
C) 5 अगस्त, 1924
D) 9 अगस्त, 1925

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश राज्य नियोजन संस्थान के तहत कितने प्रभाग आते हैं?


A) 06
B) 07
C) 08
D) 09

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer