Question :

उत्तर प्रदेश में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पूर्वी भाग में
B) मध्यवर्ती मैदान
C) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
D) दोआब क्षेत्र

Answer : C

Description :


चने की कृषि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक बुंदेलखंड में होती है क्योंकि चने की कृषि के लिए कम उपजाऊ मिट्टी, 30 से 50 सेमी. वर्षा तथा बोते समय 15ᵒC से 25ᵒC ताप की आवश्यकता होती है। अतः चने की खेती राज्य के उन क्षेत्रों में की जाती है जहाँ शुष्क एवं हल्की मिट्टी पायी जाती है।


Related Questions - 1


किसने अवध को एक चीफ कमिश्नर के अधीन रख दिया?


A) वारेन हेस्टिंग्स
B) वेलेजली
C) डलहौजी
D) वेंसिटार्ट

View Answer

Related Questions - 2


कला की दृष्टि से किसका शासनकाल 'अवध का स्वर्ण युग' था?


A) वाजिद अली शाह
B) आसफउद्दौला
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 3


दीर्घकालीन योजना प्रभाग की स्थापना कब की गई थी?


A) 1971-72
B) 1972-73
C) 1973-74
D) 1974-75

View Answer

Related Questions - 4


नार्थ वेस्ट प्राविन्स का नाम कब बदलकर युनाइटेड प्राविन्स आफ आगरा एंड अवध कर दिया-


A) 1902
B) 1905
C) 1908
D) 1909

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की जनसंख्या अधिक है?

 

(a) ब्राजील से
(b) इंडोनेशिया से
(c) जापान से
(d) रुस से

 

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूटः


A) a तथा b
B) a तथा c
C) b तथा c
D) a, c तथा d

View Answer