Question :

उत्तर प्रदेश में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पूर्वी भाग में
B) मध्यवर्ती मैदान
C) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
D) दोआब क्षेत्र

Answer : C

Description :


चने की कृषि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक बुंदेलखंड में होती है क्योंकि चने की कृषि के लिए कम उपजाऊ मिट्टी, 30 से 50 सेमी. वर्षा तथा बोते समय 15ᵒC से 25ᵒC ताप की आवश्यकता होती है। अतः चने की खेती राज्य के उन क्षेत्रों में की जाती है जहाँ शुष्क एवं हल्की मिट्टी पायी जाती है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित प्रथम वन्य जीव विहार कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) कतरकरिंया घाट
C) कैमूर
D) नवाबगंज

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कब से द्विसदनीय विधानमंडल है?


A) 1935
B) 1936
C) 1937
D) 1938

View Answer

Related Questions - 3


रामभर स्तुप किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) वाराणसी
C) कुशीनगर
D) गया

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीन ब्रह्मावर्त तीर्थ वर्तमान में कहाँ अवस्थित है?


A) बिठुर
B) चित्रकूट
C) बरसाना
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?

 

1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा

2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा

3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा

4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से


A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4

View Answer