केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?
A) 22
B) 26
C) 27
D) 30
Answer : B
Description :
राज्य में मार्च 2006 से केन्द्र सरकार द्वारा क्लस्टर विकास योजना प्रारंभ की गई है। प्रत्येक क्लस्टर में 60 से 80 प्रतिशत केन्द्र का व शेष में राज्य व क्लस्टर एस.पी.वी. का योगदान होता है। इनमें से कोई नहीं क्लस्टरों में तत्सम्बंधी उद्योग की सारी सुविधाएँ होती हैं। अब तक उत्तर प्रदेश के लिए केन्द्र द्वारा कुल 26 क्लस्टरों की स्वीकृति मिली है।
Related Questions - 1
उत्तर प्रदेश में राज्य स्वास्थ्य मिशन को कब से प्रारंब किया गया?
A) 2003
B) 2004
C) 2005
D) 2006
Related Questions - 2
Related Questions - 3
सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-। (राज्य) |
सूची-।। (अणुशक्ति केन्द्र) |
A. महाराष्ट्र | ।. नरौरा |
B. कर्नाटक | ।।. थाल |
C. राजस्थान | ।।।. रावतभाटा |
D. उत्तर प्रदेश | IV. कैगा |
कूटः A B C D
A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश के उच्च न्यायालय में वर्तमान में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या कितनी है?
A) 160
B) 165
C) 170
D) 175
Related Questions - 5
सम्पूर्णांनन्द कारागार प्रशिक्षण संस्थान कहाँ है?
A) प्रयागराज
B) वाराणसी
C) गोरखपुर
D) लखनऊ