केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?
A) 22
B) 26
C) 27
D) 30
Answer : B
Description :
राज्य में मार्च 2006 से केन्द्र सरकार द्वारा क्लस्टर विकास योजना प्रारंभ की गई है। प्रत्येक क्लस्टर में 60 से 80 प्रतिशत केन्द्र का व शेष में राज्य व क्लस्टर एस.पी.वी. का योगदान होता है। इनमें से कोई नहीं क्लस्टरों में तत्सम्बंधी उद्योग की सारी सुविधाएँ होती हैं। अब तक उत्तर प्रदेश के लिए केन्द्र द्वारा कुल 26 क्लस्टरों की स्वीकृति मिली है।
Related Questions - 1
कामधेनु व मिनी कामधेनु डेयरी योजनाओं के तहत कितनी गाय/भैसें पाली जाती हैं?
A) 100 एवं 150
B) 100 एवं 50
C) 25 एवं 50
D) 50 एवं 75
Related Questions - 2
देश के प्रथम दुग्ध संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?
A) आगरा
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) मुरादाबाद
Related Questions - 3
पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान की स्थापना कहाँ की जा रही है?
A) ग्रेटर नोएडा में
B) नोएडा
C) कानपुर
D) झाँसी
Related Questions - 4
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?
सूची-। | सूची-।। |
(A) इलाहाबाद | I. अमौसी |
(B) लखनऊ | II. बाबतपुर |
(C) कानपुर | III. बमरौली |
(D) वाराणसी | IV. चकेरी |
कूट: A B C D
A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II
Related Questions - 5
किस स्थल से उत्तरी काली ओपदार मृदभांड संस्कृति से लेकर गुप्तकाल तक के साक्ष्य मिले हैं?
A) आलमगीरपुर
B) कन्नौज
C) अयोध्या
D) बरेली