Question :

केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?


A) 22
B) 26
C) 27
D) 30

Answer : B

Description :


राज्य में मार्च 2006 से केन्द्र सरकार द्वारा क्लस्टर विकास योजना प्रारंभ की गई है। प्रत्येक क्लस्टर में 60 से 80 प्रतिशत केन्द्र का व शेष में राज्य व क्लस्टर एस.पी.वी. का योगदान होता है। इनमें से कोई नहीं क्लस्टरों में तत्सम्बंधी उद्योग की सारी सुविधाएँ होती हैं। अब तक उत्तर प्रदेश के लिए केन्द्र द्वारा कुल 26 क्लस्टरों की स्वीकृति मिली है।


Related Questions - 1


जानकी कुण्ड किस जनपद में स्थित है?


A) बाँदा
B) चित्रकूट
C) फैजाबाद
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 90
B) 80
C) 85
D) 75

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक महिला साक्षरता प्रतिशत वाला जनपद है?


A) औरय्या
B) इलाहाबाद
C) कानपुर नगर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में धार्मिक तीर्थ स्थलों के कितने किमी. परीधि में शराब बिक्री पर पूर्ण पाबंदी है?


A) 1 किमी.
B) 2 किमी.
C) 4 किमी.
D) 5 किमी.

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer