Question :

केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?


A) 22
B) 26
C) 27
D) 30

Answer : B

Description :


राज्य में मार्च 2006 से केन्द्र सरकार द्वारा क्लस्टर विकास योजना प्रारंभ की गई है। प्रत्येक क्लस्टर में 60 से 80 प्रतिशत केन्द्र का व शेष में राज्य व क्लस्टर एस.पी.वी. का योगदान होता है। इनमें से कोई नहीं क्लस्टरों में तत्सम्बंधी उद्योग की सारी सुविधाएँ होती हैं। अब तक उत्तर प्रदेश के लिए केन्द्र द्वारा कुल 26 क्लस्टरों की स्वीकृति मिली है।


Related Questions - 1


पूरापाषाणकालीन स्थल बेलन नदी घाटी का साक्ष्य उत्तर प्रदेश के किस जनपद से प्राप्त हुआ है?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 2


तबले एवं सितार का आविष्कार किसने किया?


A) हुसैन शर्की
B) तानसेन
C) बैजू बाबरा
D) अमीर खुसरो

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस जनपद में 300 टन कचरे से 5 गेवावाट बिजली उत्पादन की एक प्रदर्शन परियोजना स्थापित की गई?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A) चौ. चरण सिंह  अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  I. सहारनपुर
 (B) भीमराव अम्बेडकर हवाई  अड्डा  II. वाराणसी
 (C) लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा  III. लखनऊ
 (D) सरसवा हवाई अड्डा  IV. मेरठ

 

कूट: A B C D


A) IV, III, I, II
B) III, IV, II, I
C) I, II, IV, III
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


भारत की पहली चीनी मिल कहाँ स्थापित की गयी?


A) देवरिया
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer