Question :

उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा से संबंधित राज्य स्तरीय पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) नोएडा

Answer : A

Description :


वैकल्पिक ऊर्जा से सम्बंधित कार्यक्रमों/संयंत्रों के विषय में जनमानस को सजीव प्रदर्शन के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ के चिड़ियाघर  में एक राज्य स्तरीय ऊर्जा पार्क की स्थापना की गई है।


Related Questions - 1


गोरखपुर का यह नाम किसके नाम पर पड़ा?


A) गोकर्णनाथ
B) गोलानाथ
C) गोरखनाथ
D) गोपुरनाथ

View Answer

Related Questions - 2


निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

View Answer

Related Questions - 3


माताटीला बाँध से कौन सी नहरें निकलती हैं?


A) गुरसराय नहर
B) मंदर नहर
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के किस शहर में अस्थायी सरकार बनायी गयी?


A) गाजीपुर
B) बलिया
C) सहारनपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना कब से लागू की गई?


A) 1990
B) 1992
C) 1995
D) 1998

View Answer