Question :

U.P.S.R.L.M. ने कब तक गरीबी को अत्यंत कम करने का लक्ष्य रखा है?


A) 2022-23
B) 2020-21
C) 2024-25
D) 2025-26

Answer : C

Description :


वर्ष 2024-25 तक प्रदेश के 822 विकासखण्डों में 1.08 करोड़ ग्रामीण परिवारों के 9.8 लाख महिला स्वंय सहायता समूहों का गठन करते हुए स्वतः रोजगार के अवसर देकर गरीबी के स्तर को अत्यंत कम करना।


Related Questions - 1


जनमानस में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने के लिए कौन सा कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है?


A) विज्ञान लोकप्रियकरण
B) विज्ञान प्रगति
C) विज्ञान रुचि
D) विज्ञान जागरुकता

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का प्रथम एड्स चिकित्सालय किस शहर में स्थापित किया गया?


A) कानपुर
B) लखनऊ
C) आगरा
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


कौन सा नगर भगवान बुद्ध का प्रिय नगर था?


A) कुशीनगर
B) सारनाथ
C) सिद्धार्थनगर
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 5


विंध्याचल पर्वतमाला का निर्माण किस काल में हुआ?


A) प्री कैम्ब्रियन
B) कैम्ब्रियन
C) सिल्यूरियन
D) कार्बोनीफेरस

View Answer