Question :

उत्तर प्रदेश में कितने फल पट्टी क्षेत्र संचालित है?


A) 15
B) 17
C) 20
D) 25

Answer : C

Description :


राज्य के 15 जिलों (सहारनपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, जे.पी. नगर, प्रतापगढ़ वाराणसी, लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, फैजाबाद, वाराणसी, कौशाम्बी तथा बदायूँ) में फल पट्टी विकास योजना चलाई जा रही है। इन 15 जिलों में कुल 20 (17 आम, 2 अमरुद, 1 आँवला) फल पट्टी क्षेत्र संचालित है।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश व देश का सबसे छोटा रेलमण्डल कौन सा है?


A) मुरादाबाद
B) इज्जतनगर
C) आगरा
D) मुगलसराय

View Answer

Related Questions - 3


देश में सबसे बड़ा विधानमंडल पुस्तकालय कहाँ है?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) दिल्ली
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 4


वाराह भगवान का ऐतिहासिक मंदिर कहाँ है?


A) सोरो
B) कालपी
C) काशी
D) कोशल

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में निबंधन प्रणाली कब लागू की गई?


A) 1773
B) 1775
C) 1875
D) 1885

View Answer