Question :

उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1950
B) 1956
C) 1965
D) 1971

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश के प्राचीन ऐतिहासिक, धार्मिक व अन्य दर्शनीय स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए 1956 में पर्यटन विभाग व 1972 में स्थापित पर्यटन निदेशालय कार्यरत है। पर्यटन संबंधी व्यावसायिक कार्यकलापों की देख रेख के लिए 1974 में पर्यटन विकास निगम की भी स्थापना की गयी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की स्थापना कब की गयी?


A) 1960
B) 1963
C) 1966
D) 1975

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 पर आधारित उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन सा सही नहीं है?


A) ग्रामीण जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 77.70 प्रतिशत है।
B) पुरुष साक्षरत दर 77.3 प्रतिशत है।
C) जनघनत्व के संबंध में भारत में इसका क्रम बारहवाँ (12वाँ) है
D) न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला महोबा है

View Answer

Related Questions - 3


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


रैदास का जन्म कहाँ हुआ था?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में पुरुष साक्षरता का प्रतिशत है?


A) 60.32
B) 76.46
C) 78.80
D) 77.03

View Answer