Question :

उत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1950
B) 1956
C) 1965
D) 1971

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश के प्राचीन ऐतिहासिक, धार्मिक व अन्य दर्शनीय स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए 1956 में पर्यटन विभाग व 1972 में स्थापित पर्यटन निदेशालय कार्यरत है। पर्यटन संबंधी व्यावसायिक कार्यकलापों की देख रेख के लिए 1974 में पर्यटन विकास निगम की भी स्थापना की गयी।


Related Questions - 1


नई औद्योगिक निवेश नीति का लक्ष्य कितना % औद्योगिक विकास प्राप्त करना है?


A) 10%
B) 10.5%
C) 11.2%
D) 12.2%

View Answer

Related Questions - 2


लखनऊ योजना किसके विकास से संबंधित है?


A) स्वास्थ्य के
B) आवासों के
C) ऊर्जा के
D) सड़क के

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें-

 

A. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना

B. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना

C. देश की कुल भूमि का एक तिहाई वनाच्छादित करना

D. वन प्रबंधन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना

 

कूटः


A) a एवं b
B) a एवं c
C) a एवं d
D) b एवं c

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में कितने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हैं?


A) 260
B) 267
C) 270
D) 275

View Answer

Related Questions - 5


महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?


A) लुंबिनी
B) सारनाथ
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली

View Answer