Question :

भारतवर्ष में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गयी थी?


A) कानपुर
B) फैजाबाद
C) पंतनगर
D) जबलपुर

Answer : C

Description :


भारत के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 1964 में अविभाजित उत्तर प्रदेश के पंतनगर जिले में की गयी थी जो उत्तर प्रदेश के विभाजन के पश्चात् उत्तराखंड में अवस्थित है। यह विश्वविद्यालय अपने बीज सम्बंधी नवीनतम शोधों के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


किस शहर में सूचना प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना नहीं की जा रही है?


A) नोएडा
B) मुरादाबाद
C) आगरा
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 3


तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?

 

1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु

2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु

3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु

4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु


A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में महिलाः पुरुष संख्या का अनुपात था?


A) 878 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
B) 912 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
C) 918 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष
D) 928 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष

View Answer

Related Questions - 5


झंझरी और लाल दरवाजा कहाँ है?


A) लखनऊ
B) अलीगढ़
C) आगरा
D) जौनपुर

View Answer