Question :

भारतवर्ष में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गयी थी?


A) कानपुर
B) फैजाबाद
C) पंतनगर
D) जबलपुर

Answer : C

Description :


भारत के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना सन् 1964 में अविभाजित उत्तर प्रदेश के पंतनगर जिले में की गयी थी जो उत्तर प्रदेश के विभाजन के पश्चात् उत्तराखंड में अवस्थित है। यह विश्वविद्यालय अपने बीज सम्बंधी नवीनतम शोधों के लिए प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


11वीं पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश की आर्थिक विकास दर क्या थी?


A) 5.6%
B) 6.5%
C) 7%
D) 7.5%

View Answer

Related Questions - 2


कलाबाजी उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है?


A) अवध
B) पूर्वांचल
C) ब्रज
D) बुंदेलखंड

View Answer

Related Questions - 3


ऊपरी गंगा नहर का निर्माण कब हुआ?


A) 1840-54 ई.
B) 1850-60 ई.
C) 1855-65 ई.
D) 1870-75 ई.

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 5


उरई किस जनपद का प्रशासनिक मुख्यालय है?


A) कानपुर
B) जालौन
C) महोबा
D) बाँदा

View Answer