Question :

अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे की लम्बाई उत्तर प्रदेश में कितनी होगी?


A) 306 किमी.
B) 216 किमी.
C) 250 किमी.
D) 188 किमी.

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में अपर गंगा कैनाल एक्सप्रेस-वे लम्बाई 216 किमी. होगी, शेष उत्तराखण्ड में होगी। उत्तर प्रदेश में इसके दो भाग होंगे एक 149 किमी. का एक्सप्रेस-वे और दूसरा 67 किमी. का लिंक एक्सप्रेस-वे।


Related Questions - 1


मुहम्मद बिन तुगलक ने स्वर्गद्वारी की स्थापना कहाँ की थी?


A) असनी
B) चन्दावर
C) कड़ा
D) इटावा

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में खाद्य पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?


A) मेरठ
B) गाजियाबाद
C) नोएडा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर वैदिक कालीन किस मृदभांड के साक्ष्य सम्पूर्ण उत्तर-प्रदेश से प्राप्त हुए हैं?


A) लाल मृदभांड
B) काला मृदभांड
C) चित्रित धूसर मृदभांड
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


ख्याल गायन शैली का प्रतिपादक कौन है?


A) बिरजू महाराज
B) वल्लभाचार्य
C) सूरदास
D) अमीर खुसरो

View Answer