Question :

निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

Answer : A

Description :


पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए फसल चक्र-

 

धान – मसूर – 1 वर्षीय, ज्वार + अरहर – गेहूँ – 2 वर्षीय

धान – मटर – 1 वर्षीय, धान या मक्का – गेहूँ – 1 वर्षीय

धान – गेहूँ + सरसों – 1 वर्षीय, धान-जौ – 1 वर्षीय

गन्ना – पेड़ी, हरीखाद – 3 वर्षीय

 

ध्यातव्य हो कि, “किसी निश्चित क्षेत्र में एक नियम अवधि में फसलों का इस क्रम में उगाया जाना की अर्वराशक्ति का कम से कम ह्मस हो, फसल चक्र कहलता है।”


Related Questions - 1


ऊर्जा संकट से क्या तात्पर्य है?


A) जल विद्युत की कमी
B) कुपोषण के कारण शरीर में ऊर्जा का ह्रास
C) तापीय ऊर्जा में कमी
D) कोयला तथा पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होने का खतरा

View Answer

Related Questions - 2


बौद्ध परिक्रमा एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के किस जनपद से नहीं गुजरती है?


A) श्रावस्ती
B) कौशाम्बी
C) इलाहाबाद
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 3


वह स्तूप स्थल जिसका संबंध उत्तर प्रदेश की किसी घटना से नहीं रहा है, वह है?


A) सारनाथ
B) सांची
C) बोधगया
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 4


सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) मोदीपुरम
B) आगरा
C) बरेली
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 5


भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं?


A) घने जंगलों से
B) नदियों और झीलों से
C) मानवीय बस्तियों से
D) पर्वतों और पहाड़ियों से

View Answer