Question :

निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

Answer : A

Description :


पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए फसल चक्र-

 

धान – मसूर – 1 वर्षीय, ज्वार + अरहर – गेहूँ – 2 वर्षीय

धान – मटर – 1 वर्षीय, धान या मक्का – गेहूँ – 1 वर्षीय

धान – गेहूँ + सरसों – 1 वर्षीय, धान-जौ – 1 वर्षीय

गन्ना – पेड़ी, हरीखाद – 3 वर्षीय

 

ध्यातव्य हो कि, “किसी निश्चित क्षेत्र में एक नियम अवधि में फसलों का इस क्रम में उगाया जाना की अर्वराशक्ति का कम से कम ह्मस हो, फसल चक्र कहलता है।”


Related Questions - 1


किस जनजाति के लोग लठभरवा भोज देते हैं?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की निम्नलिखित नदियों में से किनके उद्गम स्थल हिमालय मे नहीं हैं?


A) गोमती
B) रामगंगा
C) बेतवा
D) शारदा

View Answer

Related Questions - 3


जून 2001 से गाँवों के चौकीदार को क्या कहा जाता है?


A) ग्राम रक्षक
B) रजक
C) आरक्षी
D) ग्रामपाल

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?


A) बदरपुर - दिल्ली
B) हरदुआगंज – उत्तर प्रदेश
C) उतारन - गुजरात
D) पारस – आंध्र प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


कौन सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है?


A) आलू
B) सोधर्म
C) सूरजमुखी
D) मटर

View Answer