Question :

निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

Answer : A

Description :


पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए फसल चक्र-

 

धान – मसूर – 1 वर्षीय, ज्वार + अरहर – गेहूँ – 2 वर्षीय

धान – मटर – 1 वर्षीय, धान या मक्का – गेहूँ – 1 वर्षीय

धान – गेहूँ + सरसों – 1 वर्षीय, धान-जौ – 1 वर्षीय

गन्ना – पेड़ी, हरीखाद – 3 वर्षीय

 

ध्यातव्य हो कि, “किसी निश्चित क्षेत्र में एक नियम अवधि में फसलों का इस क्रम में उगाया जाना की अर्वराशक्ति का कम से कम ह्मस हो, फसल चक्र कहलता है।”


Related Questions - 1


स्वतंत्रता के पश्चात् संयुक्त प्रांत (उत्तर प्रदेश) का प्रथम मुख्यमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) पुरुषोत्तमदास टंडन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


शेख सलीम चिश्ती की दरगाह कहाँ है?


A) अजमेर
B) मथुरा
C) आगरा
D) फतेहपुर सीकरी

View Answer

Related Questions - 3


पश्चिमी वाहिनी मेला किस जनपद में लगता है?


A) गाजीपुर
B) चंदौली
C) वाराणसी
D) मऊ

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसने कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन का विरोध किया?


A) शिव प्रसाद
B) एनी बेसेन्ट
C) गाँधी जी
D) सुभाष चंद्र बोस

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में विधान परिषद् सदस्यों की संख्या कितनी हैं?


A) 106
B) 104
C) 103
D) 100

View Answer