Question :

निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

Answer : A

Description :


पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए फसल चक्र-

 

धान – मसूर – 1 वर्षीय, ज्वार + अरहर – गेहूँ – 2 वर्षीय

धान – मटर – 1 वर्षीय, धान या मक्का – गेहूँ – 1 वर्षीय

धान – गेहूँ + सरसों – 1 वर्षीय, धान-जौ – 1 वर्षीय

गन्ना – पेड़ी, हरीखाद – 3 वर्षीय

 

ध्यातव्य हो कि, “किसी निश्चित क्षेत्र में एक नियम अवधि में फसलों का इस क्रम में उगाया जाना की अर्वराशक्ति का कम से कम ह्मस हो, फसल चक्र कहलता है।”


Related Questions - 1


बुलंद-दरवाजा कहाँ स्थित है?


A) आगरा
B) दिल्ली
C) औरंगाबाद
D) फतेहपुर सिकरी

View Answer

Related Questions - 2


मेजा जलाशय नहर का निर्माण किस नदी पर किया गया?


A) बेलन नदी
B) यमुना नदी
C) बेतवा नदी
D) चम्बल नदी

View Answer

Related Questions - 3


बरन किस जनपद का प्राचीन नाम था?


A) बुलंदशहर
B) मेरठ
C) कन्नौज
D) एटा

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति के समाज की मूल इकाई गोत्र है?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) बुक्सा

View Answer

Related Questions - 5


2014-15 के वित्तीय वर्ष में देशी शराब की प्रोसेसिंग फीस क्या है?


A) 8000 रु
B) 1000 रु
C) 4000 रु
D) 6000 रु

View Answer