Question :

निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

Answer : A

Description :


पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए फसल चक्र-

 

धान – मसूर – 1 वर्षीय, ज्वार + अरहर – गेहूँ – 2 वर्षीय

धान – मटर – 1 वर्षीय, धान या मक्का – गेहूँ – 1 वर्षीय

धान – गेहूँ + सरसों – 1 वर्षीय, धान-जौ – 1 वर्षीय

गन्ना – पेड़ी, हरीखाद – 3 वर्षीय

 

ध्यातव्य हो कि, “किसी निश्चित क्षेत्र में एक नियम अवधि में फसलों का इस क्रम में उगाया जाना की अर्वराशक्ति का कम से कम ह्मस हो, फसल चक्र कहलता है।”


Related Questions - 1


कौन सी जनजाति दीपावली को शोक के रुप में मनाती है?


A) गोंड
B) बैगा
C) सहरिया
D) थारु

View Answer

Related Questions - 2


आपदा राहत निधि में केन्द्र सरकार का योगदान होता है?


A) 50%
B) 75%
C) 90%
D) 100%

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों का उत्तर से दक्षिण सही अनुक्रम है?


A) संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर
B) सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, संत रविदास नगर
C) अम्बेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, संत रविदास नगर, संत कबीर नगर
D) संत रविदास नगर, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध विहार जेतवन कहाँ अवस्थित है?


A) श्रावस्ती
B) सिद्धार्थ नगर
C) वाराणसी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 5


अलीगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) अलीपुर
B) नबाबगढ़
C) कोइल
D) इमामगढ़

View Answer