Question :

निम्नलिखित में से कौन सा फसल चक्र पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए सर्वाधिक उपर्युक्त है?


A) धान/मक्का-गेहूँ
B) मक्का-आलू-कपास
C) मक्का-तोरिया-गेहूँ
D) कपास-गेहूँ-मूंग

Answer : A

Description :


पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए फसल चक्र-

 

धान – मसूर – 1 वर्षीय, ज्वार + अरहर – गेहूँ – 2 वर्षीय

धान – मटर – 1 वर्षीय, धान या मक्का – गेहूँ – 1 वर्षीय

धान – गेहूँ + सरसों – 1 वर्षीय, धान-जौ – 1 वर्षीय

गन्ना – पेड़ी, हरीखाद – 3 वर्षीय

 

ध्यातव्य हो कि, “किसी निश्चित क्षेत्र में एक नियम अवधि में फसलों का इस क्रम में उगाया जाना की अर्वराशक्ति का कम से कम ह्मस हो, फसल चक्र कहलता है।”


Related Questions - 1


पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण गलियारा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में एक दूसरे को काटती है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) झाँसी
D) उन्नाव

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान का प्राचीन नाम अयाज्सा था?


A) अहिच्छत्र
B) आलमगीरपुर
C) आगरा
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश एग्रो इण्डस्ट्रियल कॉपरेशन की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1967
C) 1969
D) 1975

View Answer

Related Questions - 4


चमड़ा उत्पादन में उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस भाग में मरुस्थलीय मृदा पायी जाती है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) उत्तरी भाग
D) दक्षिणी भाग

View Answer