Question :

पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण गलियारा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में एक दूसरे को काटती है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) झाँसी
D) उन्नाव

Answer : C

Description :


उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा, जो क्रमशः श्रीनगर-कन्याकुमारी, तथा सिलचर-पोरबंदर को जोड़ता है। ये 6 लेन सड़कें उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में एक दूसरे को काटती हैं।


Related Questions - 1


एरच बाँध किस जनपद में प्रस्तावित हैं?


A) झाँसी
B) महोबा
C) ललितपुर
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के कितने जिले मध्य प्रदेश के साथ सीमावर्ती हैं?


A) 8
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 3


नरौरा परियोजना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थापित है?


A) कानपुर
B) मथुरा
C) बुलंदशहर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


बॉक्साइट किसका मुख्य अयस्क है?


A) ताँबा
B) एल्युमिनियम
C) लोहा
D) सोना

View Answer