Question :

पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण गलियारा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में एक दूसरे को काटती है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) झाँसी
D) उन्नाव

Answer : C

Description :


उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा, जो क्रमशः श्रीनगर-कन्याकुमारी, तथा सिलचर-पोरबंदर को जोड़ता है। ये 6 लेन सड़कें उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में एक दूसरे को काटती हैं।


Related Questions - 1


आल्हा-उदल किससे संबंधित थे?


A) चंदेरी
B) विदिशा
C) महोबा
D) पन्ना

View Answer

Related Questions - 2


अकबरनामा की रचना किसने की?


A) फैजी
B) अमीर खुसरो
C) अबुल फजल
D) बीरबल

View Answer

Related Questions - 3


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 4


भीमगाँव किस जनपद में अवस्थित है?


A) बिजनौर
B) बुलंदशहर
C) वाराणसी
D) मैनपुरी

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की राजधानी को कब इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरित किया गया था?


A) 1935
B) 1937
C) 1947
D) 1921

View Answer