Question :

पूर्व-पश्चिम व उत्तर-दक्षिण गलियारा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में एक दूसरे को काटती है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) झाँसी
D) उन्नाव

Answer : C

Description :


उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा, जो क्रमशः श्रीनगर-कन्याकुमारी, तथा सिलचर-पोरबंदर को जोड़ता है। ये 6 लेन सड़कें उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में एक दूसरे को काटती हैं।


Related Questions - 1


चन्दौसी ताप विद्युत केन्द्र कहाँ है?


A) अलीगढ़
B) चन्दौली
C) लखनऊ
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 2


वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है?


A) पूर्वी दक्कन (Deccan) में
B) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में
C) पश्चिमी तट में
D) पूर्वी तट में

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 4


राज्य नियोजन संस्थान में कितने प्रभाग के निदेशक बतौर सदस्य शामिल होते हैं?


A) 5
B) 6
C) 8
D) 10

View Answer

Related Questions - 5


बुंदेलखण्ड आर्थिक क्षेत्र में जनपदों की संख्या कितनी है?


A) 7
B) 5
C) 8
D) 6

View Answer