Question :

लखनऊ के बड़े इमामबाड़े का निर्माण किस नवाब ने करवाया था?


A) सफदरजंग
B) आसफउद्दौला
C) शाहआलम
D) शुजाउद्दौला

Answer : B

Description :


लखनऊ शहर बड़ा इमामबाड़ा नामक एक ऐतिहासिक द्वार का घर है, जहाँ एक ऐसी अद्भुत वास्तुकला दिखाई देती है जिसे आधुनिक वास्तुकार भी देख कर दंग रह जाएं। इमामबाड़े का निर्माण नवाब आसफउद्दौला ने वर्ष 1784 ई. में कराया था और इसके संकल्पनाकार किफायतउल्ला थे, जो ताजमहल के वास्तुकार के संबंधी कहे जाते हैं।


Related Questions - 1


‘दूल्हादेव’ की पूजा किस जनजाति के लोग करते हैं?


A) थारू
B) खरवार
C) पहरिया
D) सहरिया

View Answer

Related Questions - 2


बहलोल लोदी ने कब जौनपुर पर अधिकार कर लिया?


A) 1475
B) 1476
C) 1477
D) 1478

View Answer

Related Questions - 3


कांग्रेस का 25वाँ अधिवेशन उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?


A) मेरठ
B) बनारस
C) आगरा
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दो वक्तव्य दिए गए है-

 

कथन (A) : 'शिक्षा-मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है।

 

कूटः


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश लोक सेवा प्राधिकरण का गठन कब किया गया था?


A) 1964
B) 1967
C) 1976
D) 1975

View Answer