Question :

कांग्रेस का 25वाँ अधिवेशन उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?


A) मेरठ
B) बनारस
C) आगरा
D) कानपुर

Answer : B

Description :


कांग्रेस का 25वाँ अधिवेशन बनारस में हुआ। नरमदल व गरमदल समूहों का पहला टकराव यहीं पर हुआ। इस विवाद का कारण प्रिंस आफ वेल्स का स्वागत प्रस्ताव था। नरमपंथी इसे पारित कराना चाहते थे जबकि तिलक आदि इसके विरुद्ध थे।


Related Questions - 1


1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के पश्चात् उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?


A) सरोजनी नायडु
B) गोविंद वल्लभ पंत
C) वीर बहादुर सिंह
D) मोतीलाल नेहरू

View Answer

Related Questions - 2


बुनकर बहबूदी फण्ड योजना उत्तर प्रदेश में कब से चलायी जा रही है?


A) 1970-71
B) 1972-73
C) 1974-75
D) 1975-76

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा व्यय, व्यय वित्त समिति के समक्ष नहीं रखा जाता है?


A) रोजगार
B) स्वास्थ्य
C) शिक्षा
D) बाढ़ संबंधी कार्य व्यय

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने बुनकर हथकरघा/सूती वस्त्र उद्योग में लगे हुए हैं?


A) 7.32 लाख
B) 5.64 लाख
C) 6.00 लाख
D) 6.64 लाख

View Answer