Question :

कांग्रेस का 25वाँ अधिवेशन उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुआ था?


A) मेरठ
B) बनारस
C) आगरा
D) कानपुर

Answer : B

Description :


कांग्रेस का 25वाँ अधिवेशन बनारस में हुआ। नरमदल व गरमदल समूहों का पहला टकराव यहीं पर हुआ। इस विवाद का कारण प्रिंस आफ वेल्स का स्वागत प्रस्ताव था। नरमपंथी इसे पारित कराना चाहते थे जबकि तिलक आदि इसके विरुद्ध थे।


Related Questions - 1


शेख फैजी किसके दरबार में रहता था?


A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) शेरशाह

View Answer

Related Questions - 2


सामाजिक वानिकी का कौन सा वृक्ष भूमि के लिए घातक सिद्ध हुआ है?


A) सुबबूल
B) यूकेलिप्टस
C) शहतूत
D) बबूल

View Answer

Related Questions - 3


पगमार्क तकनीक का प्रयोग किया जाता है?


A) वनों में पक्षी का अवलोकन करने में
B) दुर्लभ वन्य जन्तु के बद्ध स्थल में प्रजनन के लिए
C) विभिन्न वन्य जन्तुओं की जनसंख्या के आकलन के लिए
D) वन्य जन्तुओं में गुदना गोदने के लिए, ताकि एक स्पीशीज का दूसरे से भेद किया जा सके

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का कौन सा विभाग कर वसूली में द्वितीय स्थान पर है?


A) आबकारी विभाग
B) वाणिज्य कर विभाग
C) व्रिक्रय कर विभाग
D) मनोरंजन कर विभाग

View Answer

Related Questions - 5


देश में सर्वाधिक अनुसूचित जाति की जनसंख्या किस राज्य में है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) झारखण्ड
D) महाराष्ट्र

View Answer