Question :

उत्तर प्रदेश के प्रथम राज्य मुख्य सूचना आयुक्त कौन थे?


A) एम.ए.खान
B) एम.एम.पूंछी
C) ए.आर.किदवई
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


सूचना अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 15 के अन्तर्गत राज्य सूचना आयोग का गठन 14 सितम्बर, 2005 को किया गया जबकि राज्य के प्रथम सूचना आयुक्त न्यायमूर्ति एम.ए.खान ने 22 मार्च, 2006 को पद ग्रहण किया।


Related Questions - 1


किस दशक में उत्तर प्रदेश जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही?


A) 1941-51 के दशक में
B) 1951-61 के दशक में
C) 1961-71 के दशक में
D) 1971-81 के दशक में

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


बुद्ध काल में उत्तर प्रदेश में कितने मुख्य गणराज्य थे?


A) 4
B) 7
C) 8
D) 10

View Answer

Related Questions - 4


जयचन्द का किला कहाँ अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) चुनार
C) कन्नौज
D) काम्पिल्य

View Answer

Related Questions - 5


ज्योतिबा फुले नगर को अलग जनपद कब बनाया गया-


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer