Question :

निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

Answer : D

Description :


रास नृत्य ब्रज क्षेत्र में रासलीला के दौरान किया जाने वाला नृत्य है। मयूर नृत्य भी ब्रज क्षेत्र में किया जाता है, इसमें नृत्य के दौरान मोर पंख से बने विशेष वस्त्र धारण किए जाते हैं। चरकुला नृत्य ब्रज क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है। इस घड़ा नृत्य में बैलगाड़ी अथवा रथ के पहिये पर अनेक घड़े रख दिये जाते हैं। फिर उसे सिर पर रखकर नृत्य किया जाता है तथा झूला नृत्य भी ब्रज क्षेत्र का नृत्य है जिसका आयोजन श्रावण मास में किया जाता है। इस नृत्य को मंदिरों में भी किया जाता है।


Related Questions - 1


रानी लक्ष्मीबाई का जन्म कहाँ हुआ था?


A) झाँसी
B) वाराणसी
C) जालौन
D) ग्वालियर

View Answer

Related Questions - 2


सोन नदी का उद्गम किस राज्य में होता है?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) बिहार
D) झारखंड

View Answer

Related Questions - 3


लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कब हुआ?


A) 1902
B) 1903
C) 1904
D) 1905

View Answer

Related Questions - 4


आगरा के लाल किले का निर्माण किसने करवाया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 5


महानगरीय बस सेवा का संचालन उत्तर प्रदेश के कुल कितने महानगरों में किया जा रहा है?


A) 9
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer