Question :

निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

Answer : D

Description :


रास नृत्य ब्रज क्षेत्र में रासलीला के दौरान किया जाने वाला नृत्य है। मयूर नृत्य भी ब्रज क्षेत्र में किया जाता है, इसमें नृत्य के दौरान मोर पंख से बने विशेष वस्त्र धारण किए जाते हैं। चरकुला नृत्य ब्रज क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है। इस घड़ा नृत्य में बैलगाड़ी अथवा रथ के पहिये पर अनेक घड़े रख दिये जाते हैं। फिर उसे सिर पर रखकर नृत्य किया जाता है तथा झूला नृत्य भी ब्रज क्षेत्र का नृत्य है जिसका आयोजन श्रावण मास में किया जाता है। इस नृत्य को मंदिरों में भी किया जाता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में किस धर्म की आबादी सबसे अधिक है?


A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) ईसाई
D) सिक्ख

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के किस जिले में सबसे कम वर्षा होती है?


A) आगरा
B) मथुरा
C) मेरठ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


स्वास्थ्य पत्रिका आरोग्य का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) गोरखपुर
B) इलाहाबाद
C) झाँसी
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को कितने राजस्व मंडलों में बाँटा गया है?


A) 18
B) 17
C) 15
D) 14

View Answer

Related Questions - 5


बदायूँ सिंचाई परियोजना किस नदी पर बैराज बनाकर चलायी जा रही है?


A) यमुना
B) गंगा
C) रामगंगा
D) चम्बल

View Answer