Question :

निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

Answer : D

Description :


रास नृत्य ब्रज क्षेत्र में रासलीला के दौरान किया जाने वाला नृत्य है। मयूर नृत्य भी ब्रज क्षेत्र में किया जाता है, इसमें नृत्य के दौरान मोर पंख से बने विशेष वस्त्र धारण किए जाते हैं। चरकुला नृत्य ब्रज क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है। इस घड़ा नृत्य में बैलगाड़ी अथवा रथ के पहिये पर अनेक घड़े रख दिये जाते हैं। फिर उसे सिर पर रखकर नृत्य किया जाता है तथा झूला नृत्य भी ब्रज क्षेत्र का नृत्य है जिसका आयोजन श्रावण मास में किया जाता है। इस नृत्य को मंदिरों में भी किया जाता है।


Related Questions - 1


बुंदेलखण्ड विकास निगम की स्थापना कब की गयी?


A) 2006
B) 2008
C) 2009
D) 2010

View Answer

Related Questions - 2


गण्डक नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) उत्तराखण्ड
B) उत्तर प्रदेश
C) नेपाल
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान पर अवस्थित महाविद्यालय में ह्वेनसांग ने अध्ययन-अध्यापन किया था?


A) वाराणसी
B) कन्नौज
C) पाटलिपुत्र
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


सम्पूर्ण देश का कितना प्रतिशत चावल उत्तर प्रदेश उत्पादित करता है?


A) 20%
B) 15%
C) 13%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 5


किस जनपद में महात्रिकोण की धार्मिक यात्रा की जाती है?


A) जौनपुर
B) मिर्जापुर
C) रायबरेली
D) प्रतापगढ़

View Answer