Question :

निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

Answer : D

Description :


रास नृत्य ब्रज क्षेत्र में रासलीला के दौरान किया जाने वाला नृत्य है। मयूर नृत्य भी ब्रज क्षेत्र में किया जाता है, इसमें नृत्य के दौरान मोर पंख से बने विशेष वस्त्र धारण किए जाते हैं। चरकुला नृत्य ब्रज क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है। इस घड़ा नृत्य में बैलगाड़ी अथवा रथ के पहिये पर अनेक घड़े रख दिये जाते हैं। फिर उसे सिर पर रखकर नृत्य किया जाता है तथा झूला नृत्य भी ब्रज क्षेत्र का नृत्य है जिसका आयोजन श्रावण मास में किया जाता है। इस नृत्य को मंदिरों में भी किया जाता है।


Related Questions - 1


बरेली नगर की स्थापना किसने करवायी थी?


A) अहमद शाह
B) अहमद बरेलवी
C) मकरंद राय
D) बहादुर शाह

View Answer

Related Questions - 2


अलीगढ़ आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ?


A) 1869
B) 1868
C) 1867
D) 1866

View Answer

Related Questions - 3


नटवरी नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) अवध
B) ब्रज
C) पूर्वांचल
D) रूहेलखंड

View Answer

Related Questions - 4


अप्सरा व परिमल किसकी कृति है?


A) हरिवंशराय
B) जयशंकर प्रसाद
C) सूर्यकांत त्रिपाठी
D) अज्ञेय

View Answer

Related Questions - 5


1937 के प्रांतीय विधानसभा चुनावों के पश्चात् उत्तर प्रदेश में किसके नेतृत्व में सरकार का गठन किया गया?


A) सरोजनी नायडु
B) गोविंद वल्लभ पंत
C) वीर बहादुर सिंह
D) मोतीलाल नेहरू

View Answer