निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-
(a) रासनृत्य
(b) मयूर नृत्य
(c) चरकुला
(d) झूलानृत्य
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
कूट-
A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी
Answer : D
Description :
रास नृत्य ब्रज क्षेत्र में रासलीला के दौरान किया जाने वाला नृत्य है। मयूर नृत्य भी ब्रज क्षेत्र में किया जाता है, इसमें नृत्य के दौरान मोर पंख से बने विशेष वस्त्र धारण किए जाते हैं। चरकुला नृत्य ब्रज क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है। इस घड़ा नृत्य में बैलगाड़ी अथवा रथ के पहिये पर अनेक घड़े रख दिये जाते हैं। फिर उसे सिर पर रखकर नृत्य किया जाता है तथा झूला नृत्य भी ब्रज क्षेत्र का नृत्य है जिसका आयोजन श्रावण मास में किया जाता है। इस नृत्य को मंदिरों में भी किया जाता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्नांकित में उत्तर प्रदेश का 71वाँ जनपद कौन सा है?
A) गैतम बुद्धनगर
B) कांशीराम नगर
C) महामाया नगर
D) संत कबीरनगर
Related Questions - 4
कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।
कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 5
यूनाइटेड पैट्रियाटिक एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
A) गाँधी जी
B) सर सैय्यद अहमद
C) मोहम्मद जिन्ना
D) एनी बेसेन्ट