Question :

निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

Answer : D

Description :


रास नृत्य ब्रज क्षेत्र में रासलीला के दौरान किया जाने वाला नृत्य है। मयूर नृत्य भी ब्रज क्षेत्र में किया जाता है, इसमें नृत्य के दौरान मोर पंख से बने विशेष वस्त्र धारण किए जाते हैं। चरकुला नृत्य ब्रज क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है। इस घड़ा नृत्य में बैलगाड़ी अथवा रथ के पहिये पर अनेक घड़े रख दिये जाते हैं। फिर उसे सिर पर रखकर नृत्य किया जाता है तथा झूला नृत्य भी ब्रज क्षेत्र का नृत्य है जिसका आयोजन श्रावण मास में किया जाता है। इस नृत्य को मंदिरों में भी किया जाता है।


Related Questions - 1


नाथ सम्प्रदाय का सिद्धपीठ गोला-गोकर्ण नाथ किस जनपद में है?


A) गोरखपुर
B) गोंडा
C) लखीमपुर खीरी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 2


डीजल इंजन का निर्माण उत्तर प्रदेश में कहाँ होता है?


A) गोरखपुर
B) वाराणसी
C) रायबरेली
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


गंगा-यमुना मैदान में प्राचीन कांप निक्षेपों को क्या कहा जाता है?


A) खादर
B) बांगर
C) भाँवर क्षेत्र
D) तराई

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का एक मात्र राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?


A) चन्द्रप्रभा
B) बखीरा
C) नवाबगंज
D) दुधवा

View Answer

Related Questions - 5


भारतवर्ष में प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गयी थी?


A) कानपुर
B) फैजाबाद
C) पंतनगर
D) जबलपुर

View Answer