Question :

निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

Answer : D

Description :


रास नृत्य ब्रज क्षेत्र में रासलीला के दौरान किया जाने वाला नृत्य है। मयूर नृत्य भी ब्रज क्षेत्र में किया जाता है, इसमें नृत्य के दौरान मोर पंख से बने विशेष वस्त्र धारण किए जाते हैं। चरकुला नृत्य ब्रज क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है। इस घड़ा नृत्य में बैलगाड़ी अथवा रथ के पहिये पर अनेक घड़े रख दिये जाते हैं। फिर उसे सिर पर रखकर नृत्य किया जाता है तथा झूला नृत्य भी ब्रज क्षेत्र का नृत्य है जिसका आयोजन श्रावण मास में किया जाता है। इस नृत्य को मंदिरों में भी किया जाता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में गेहूँ की सर्वाधिक उत्पादकता किस क्षेत्र में है?


A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-घाघरा दोआब
C) यमुना-गंड़क क्षेत्र
D) जम्बल का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


एल-2 बाण्डेड फार्मेसी के अनुज्ञापनों की स्वीकृति कौन देता है?


A) आबकारी आयुक्त
B) मंडलायुक्त
C) थानाध्यक्ष
D) जिलाधिकारी

View Answer

Related Questions - 3


1909 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन कहाँ हुआ?


A) आगरा
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम की स्थापना कब की गई?


A) 2000
B) 2001
C) 2002
D) 2004

View Answer

Related Questions - 5


जेतवन विहार को किसने बौद्ध धर्म को दान में दिया था?


A) अनाथ पिण्डक
B) मोग्लीपुत्त
C) सुधर्मन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer