निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-
(a) रासनृत्य
(b) मयूर नृत्य
(c) चरकुला
(d) झूलानृत्य
कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-
कूट-
A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी
Answer : D
Description :
रास नृत्य ब्रज क्षेत्र में रासलीला के दौरान किया जाने वाला नृत्य है। मयूर नृत्य भी ब्रज क्षेत्र में किया जाता है, इसमें नृत्य के दौरान मोर पंख से बने विशेष वस्त्र धारण किए जाते हैं। चरकुला नृत्य ब्रज क्षेत्र के लोगों द्वारा किया जाने वाला नृत्य है। इस घड़ा नृत्य में बैलगाड़ी अथवा रथ के पहिये पर अनेक घड़े रख दिये जाते हैं। फिर उसे सिर पर रखकर नृत्य किया जाता है तथा झूला नृत्य भी ब्रज क्षेत्र का नृत्य है जिसका आयोजन श्रावण मास में किया जाता है। इस नृत्य को मंदिरों में भी किया जाता है।
Related Questions - 1
कृषि विभाग का लक्ष्य कृषि क्षेत्र में कितना प्रतिशत विकास दर बनाये रखना है?
A) 4.9%
B) 6.4%
C) 7.5%
D) 5.1%
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सेलखड़ी खनिज का भंडार है?
A) हमीरपुर
B) मिर्जापुर
C) कानपुर
D) मेरठ