Question :

राज्य के कुल क्षेत्रफल के कितने प्रतिशत पर रिकॉर्डेड वन है?


A) 5.24%
B) 6.88%
C) 7.42%
D) 4.69%

Answer : B

Description :


राज्य के कुल क्षेत्रफल के 6.88% भाग (16.583 वर्ग किमी.) पर निकॉर्डेड वन हैं। रिकॉर्डेड वन क्षेत्र में से 70.32% (11.660 वर्ग किमी.) रक्षित वन, 8.56% (1420 वर्ग किमी.) संरक्षित वन एवं शेष 21.12% (3503 वर्ग किमी.) अवर्गीकृत वन हैं। वन स्थिति रिपोर्ट 2013 के अनुसार उत्तर प्रदेश के क्षेत्रफल का 5.96% भाग (14,349 वर्ग किमी.) पर रिकॉर्डेड वन हैं।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।

(उद्योग)

सूची-।।

(केन्द्र)

 (A) लकड़ी (काष्ठ) के खिलौने  I. मेरठ
 (B) खेल का समान  II. बरेली
 (C) पीतल की मूर्तीयाँ  III. वाराणसी
 (D) दियासलाई उद्योग  IV. मथुरा

 

कूट: A B C D


A) I, IV, III, II
B) III, II, I, IV
C) II, I, IV, III
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


वित्तीय वर्ष 2014-15 में कितने स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के बचत खाते से जोड़ा गया है?


A) 46500
B) 45200
C) 44800
D) 40800

View Answer

Related Questions - 3


चौधरी चरण सिंह लहचूरा बाँध किस जनपद में है?  


A) कानपुर
B) जालौन
C) महोबा
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के किस जनपद का चयन ‘सोलर सिटी कार्यक्रम’ के तहत किया गया है?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है?


A) आलू
B) कपास
C) गन्ना
D) तिलहन

View Answer