Question :

'आज' नामक दैनिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) झाँसी
D) लखनऊ

Answer : A

Description :


'आज' नामक दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन वाराणसी से 5 सितम्बर, 1920 को प्रारंभ हुआ। इसके जन्मदाता शिव प्रसाद गुप्त और सम्पादक श्री प्रकाश थे। अब यह कानपुर व आगरा से भी प्रकाशित होता है।


Related Questions - 1


नेशनल फिशर मैन वेलफेयर फंड योजना का व्यय केन्द्र एवं राज्य सरकार के बीच किस प्रतिशत में वहन किया जाता है?


A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 85%

View Answer

Related Questions - 2


कालपी किस जनपद में है?


A) झाँसी
B) कानपुर
C) जालौन
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 5


नगर निगमों में नगर प्रमुख को क्या कहा जाता है?


A) नगर मंत्री
B) नगर आयुक्त
C) महापौर
D) नगर पति

View Answer