Question :

किस शहर को ‘बागों का शहर’ कहा जाता है?


A) मेरठ
B) लखनऊ
C) जौनपुर
D) सीतापुर

Answer : B

Description :


लखनऊ को बागों का शहर कहा जाता है। यह शहर आम के बागों के साथ-साथ चिकन की कढ़ाई, कथक नृत्य कला की जन्मस्थली, तहजीब-ओ-अदब व शाम-ए-अवध के लिए विश्व विख्यात प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम कब से चलाया जा रहा है?


A) 1970
B) 1975
C) 1977
D) 1980

View Answer

Related Questions - 2


किस जनजाति में शिवलिंग बाँस का होता है?


A) सहरिया
B) खरवार
C) थारु
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 3


सर्वशिक्षा अभियान का व्यय केन्द्र व राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है?


A) 75 : 25
B) 60 : 40
C) 65 : 35
D) 90 : 10

View Answer

Related Questions - 4


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत में कितनी सीटें कांग्रेस को मिली?


A) 142
B) 136
C) 138
D) 134

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer