निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
A) कोयला - सोनभद्र
B) बलुआ पत्थर - मिर्जापुर
C) सिलिका बालू - इलाहाबाद
D) यूरेनियम - झाँसी
Answer : D
Description :
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है। उत्तर प्रदेश में कोयला सोनभद्र जिले के निचले गोंडवाना क्षेत्र में पाया जाता है। सोनभद्र जिले के सिंगरौली क्षेत्र में कोयले का विशाल भंडार है। बलुआ पत्थर मिर्जापुर जिले में पाया जाता है। सिलिका बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश में गंगा तथा यमुना नदी से काँच बनाने योग्य सिलिका बालू प्राप्त किया जाता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-
A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास
B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण
C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-
A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?
A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ
Related Questions - 3
सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-
सूची-। | सूची-।। |
(A) नवाबगंज पक्षी विहार | ( i) गोंडा |
(B) ओखला पक्षी विहार | (ii) उन्नाव |
(C) समसपुर पक्षी विहार | (iii) गाजियाबाद |
(D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार | (iv) रायबरेली |
कूटः A B C D
A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i
Related Questions - 5
ख्याल गायन शैली का प्रतिपादक कौन है?
A) बिरजू महाराज
B) वल्लभाचार्य
C) सूरदास
D) अमीर खुसरो