Question :

चुनार किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) काँच उद्योग
B) सीमेन्ट उद्योग
C) बीड़ी उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


चुनार, जो कि मिर्जापुर जनपद में अवस्थित है सीमेंट उद्योग के लिए प्रसिद्ध है। चुनार, चुर्क व डाला के सीमेंट कारखानों को जे.पी ग्रुप ने उत्तर प्रदेश सरकार से खरीद लिया था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रसिद्ध लोकगीत है?


A) चैता
B) बिरहा
C) रसिया
D) कजरी

View Answer

Related Questions - 2


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 3


संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी

View Answer

Related Questions - 4


ऊतक संवर्धन प्रयोगशाला कहाँ है?


A) लखनऊ
B) कनपुर
C) इलाहाबाद
D) अलीगढ़

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer