Question :

राज्य में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) बहराइच
B) बांदा
C) हमीरपुर
D) मैनपुरी

Answer : C

Description :


राज्य में चने का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला बाँदा एवं सर्वाधिक उत्पादन वाला जिला हमीरपुर है, जबकि चने का सर्वाधिक प्रति हेक्टेयर उत्पादन मैनपुरी एवं फिरोजाबाद में होता है।


Related Questions - 1


मिट्टी में खारापन क्षारीयता की समस्या का समाधान है?


A) शुष्क कृषि विधि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि

View Answer

Related Questions - 2


रामघाट (मंदाकिनी तट पर) किस जनपद में अवस्थित है?


A) वाराणसी
B) प्रयाग
C) चित्रकूट
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 3


निम्न को सुमेलित कीजिए

 

सूची-।

(बांध)

सूची-।।

(प्रदेश)

 A. फरक्का  ।. कर्नाटक
 B. घाट प्रभा  ।।. पश्चिम बंगाल
 C. हीराकुण्ड  ।।।. ओडिशा
 D. रिहन्द  IV. उत्तर प्रदेश

 

कूटः A B C D


A) III, II, I, IV
B) II, I, III, IV
C) I, II, III, IV
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer

Related Questions - 5


भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक स्रोत है?


A) नाभिकीय ऊर्जा
B) पेट्रोल
C) कोयला
D) जल विद्युत

View Answer