Question :

राज्य में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) बहराइच
B) बांदा
C) हमीरपुर
D) मैनपुरी

Answer : C

Description :


राज्य में चने का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला बाँदा एवं सर्वाधिक उत्पादन वाला जिला हमीरपुर है, जबकि चने का सर्वाधिक प्रति हेक्टेयर उत्पादन मैनपुरी एवं फिरोजाबाद में होता है।


Related Questions - 1


वह प्राचीन स्थल जहाँ साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था?


A) अहिच्छत्र
B) काम्पिल्य
C) हस्तिनापुर
D) नैमिषारण्य

View Answer

Related Questions - 2


‘सहयोगी कृषक योजना’ को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राज्य के कितने जिलों में चलाया जा रहा है?


A) 5
B) 10
C) 15
D) 20

View Answer

Related Questions - 3


बरेली नगर की स्थापना किसने करवायी थी?


A) अहमद शाह
B) अहमद बरेलवी
C) मकरंद राय
D) बहादुर शाह

View Answer

Related Questions - 4


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सदस्यों की संख्य कितनी है?


A) 100
B) 105
C) 103
D) 108

View Answer