Question :

इकौना ऐतिहासिक स्थल किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) कौशाम्बी
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर

Answer : A

Description :


इकौना उत्तर प्रदेश के सहेत महेत (प्राचीन श्रावस्ती के खंडहर) से चार मील उत्तर पश्चिम की ओर एक ग्राम है। चीनी पर्यटकों के अनुसार यह उसी स्थान के समीप है जहाँ पांच सौ जन्मांध व्यक्तियों ने बुद्ध की आत्मिक शक्ति से नेत्र ज्योति प्राप्त की थी।


Related Questions - 1


2014-15 के वित्तीय वर्ष में देशी शराब की प्रोसेसिंग फीस क्या है?


A) 8000 रु
B) 1000 रु
C) 4000 रु
D) 6000 रु

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित में उत्तर प्रदेश का 71वाँ जनपद कौन सा है?


A) गैतम बुद्धनगर
B) कांशीराम नगर
C) महामाया नगर
D) संत कबीरनगर

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में पर्यावरणीय सूचना प्रणाली केन्द्र कब से प्रारंभ हुआ?


A) 2002
B) 2005
C) 2006
D) 2008

View Answer

Related Questions - 5


ताजमहल में कितने छोटे गुम्बद लगे हैं?


A) 20
B) 22
C) 25
D) 28

View Answer