Question :

इकौना ऐतिहासिक स्थल किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) कौशाम्बी
C) कुशीनगर
D) गोरखपुर

Answer : A

Description :


इकौना उत्तर प्रदेश के सहेत महेत (प्राचीन श्रावस्ती के खंडहर) से चार मील उत्तर पश्चिम की ओर एक ग्राम है। चीनी पर्यटकों के अनुसार यह उसी स्थान के समीप है जहाँ पांच सौ जन्मांध व्यक्तियों ने बुद्ध की आत्मिक शक्ति से नेत्र ज्योति प्राप्त की थी।


Related Questions - 1


किस स्थान पर अवस्थित महाविद्यालय में ह्वेनसांग ने अध्ययन-अध्यापन किया था?


A) वाराणसी
B) कन्नौज
C) पाटलिपुत्र
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ?


A) संगीत नाटक अकादमी
B) ललित कला अकादमी
C) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
D) भारतेंदु नाट्य अकादमी

View Answer

Related Questions - 3


चौधरी चरण सिंह चरखारी पप्प किस जनपद से निकलती है?


A) कन्नौज
B) महोबा
C) झाँसी
D) जालौन

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन सही सुमेलित है?


A) खरवार - ललितपुर
B) भोक्सा - बिजनौर
C) बैगा - बहराइच
D) थारु - बाराबंकी

View Answer