Question :

उत्तर प्रदेश की सीमा किस देश से मिलती है?


A) चीन
B) भूटान
C) नेपाल
D) उपर्युक्त सभी

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश की सीमा एक मात्र पड़ोसी देश नेपाल से मिलती है। प्रदेश की नेपाल सीमा की लम्बाई 538 किमी. है तथा इस सीमा से उत्तर प्रदेश के 7 जिले सटे हुए हैं जो पूर्व से पश्चिम की ओर क्रम में इस प्रकार है- महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर और पीलीभीत।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना में कितने प्रतिशत लोग प्राथमिक क्षेत्र में नियोजित हैं?


A) 25%
B) 83.5%
C) 59.3%
D) 28.7%

View Answer

Related Questions - 2


1857 के विद्रोह का नेतृत्व बरेली में किसने किया?


A) खान बहादुर
B) लियाकत अली
C) मंगल पांडे
D) मौलवी अहमदुल्लाह

View Answer

Related Questions - 3


वृंदावन शोध संस्थान की स्थापना कब की गयी?


A) 1962
B) 1965
C) 1968
D) 1975

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

View Answer

Related Questions - 5


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

View Answer