स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय कहाँ है?
A) दिल्ली
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) झाँसी
Answer : B
Description :
उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रदर्शन एवं उनसे जुड़ी सामग्रियों को संकलित करने के उद्देश्य से वर्ष 1995-96 में राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की स्थापना की गई। यह संग्रहालय मेरठ में है। संग्रहालय की प्रथम वीथिका में 10 मई, 1857 की घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है। यहाँ दूसरी वीथिका में सतीचौरा घाट, कानपुर की घटना एवं रानी लक्ष्मीबाई का अंग्रेजों से युद्ध इत्यादि घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है।
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान का निर्वाचन होता है?
1. पंचायत की सीमा क्षेत्र में निवास करने वाले सभी वयस्कों द्वारा
2. पंचायत की सीमा क्षेत्र की निर्वाचन सूची में सम्मिलित सभी निर्वाचकों द्वारा
3. ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा
4. पंचायत की सीमा क्षेत्र के निर्वाचकों में से
A) केवल 1
B) केवल 2
C) केवल 2 तथा 4
D) केवल 3 तथा 4
Related Questions - 3
धोबिया नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?
A) अवध
B) बुंदेलखंड
C) पूर्वांचल
D) ब्रज
Related Questions - 4
'महामानव' किसकी कृति है?
A) डा. सम्पूर्णानंद
B) राहुल सांस्कृत्यायन
C) डा. नगेन्द्र
D) धर्मवीर भारती
Related Questions - 5
अवध के किस नवाब ने सहायक संधि पर हस्ताक्षर किए थे?
A) सआदत खाँ
B) वाजिद अली शाह
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग