Question :

स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय कहाँ है?


A) दिल्ली
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) झाँसी

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रदर्शन एवं उनसे जुड़ी सामग्रियों को संकलित करने के उद्देश्य से वर्ष 1995-96 में राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय की स्थापना की गई। यह संग्रहालय मेरठ में है। संग्रहालय की प्रथम वीथिका में 10 मई, 1857 की घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है। यहाँ दूसरी वीथिका में सतीचौरा घाट, कानपुर की घटना एवं रानी लक्ष्मीबाई का अंग्रेजों से युद्ध इत्यादि घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है।


Related Questions - 1


महाजनपद काल में अयोध्या किस महाजनपद का भाग था?


A) वत्स
B) कोशल
C) काशी
D) मल्ल

View Answer

Related Questions - 2


सोलर फोटो वोल्टाइक पम्प (पेयजल) हेतु कितने वाट का सोलर पैनल नगाया जा रहा है?


A) 1000 वाट
B) 1200 वाट
C) 1500 वाट
D) 1700 वाट

View Answer

Related Questions - 3


'सरस्वती' नामक पत्रिका का प्रकाशन किसने किया?


A) शिव प्रसाद गुप्त
B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
C) रामचन्द्र शुक्ल
D) प्रेमचन्द

View Answer

Related Questions - 4


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 5


ख्याल नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) पूर्वांचल
B) ब्रज
C) बुंदेलखंड
D) रूहेलखंड

View Answer