Question :

राज्य के किस जिले से पुरापाषाणिक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?


A) इलाहाबाद
B) सोनभद्र
C) चन्दौली
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में पुरापाषाणिक स्थलों के साक्ष्य इलाहाबाद की बेलन नदी घाटी, सोनभद्र की सिंगरौली घाटी (अब सिंगरौली मध्य प्रदेश का एक जिला है जो सोनभद्र से सटा हुआ है) तथा चंदौली के चकिया नामक स्थानों से प्राप्त हुए हैं.


Related Questions - 1


पत्राचार शिक्षा संस्थान कहाँ है?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) कानपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


सुदूर संवेदन उपयोग केन्द्र कहाँ है?


A) बरेली
B) मथुरा
C) आगरा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


हाइटेक टाउनशिप नीति कब से प्रारंभ की गयी थी?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 5


कला की दृष्टि से किसका शासनकाल 'अवध का स्वर्ण युग' था?


A) वाजिद अली शाह
B) आसफउद्दौला
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

View Answer