Question :

राज्य के किस जिले से पुरापाषाणिक साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?


A) इलाहाबाद
B) सोनभद्र
C) चन्दौली
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में पुरापाषाणिक स्थलों के साक्ष्य इलाहाबाद की बेलन नदी घाटी, सोनभद्र की सिंगरौली घाटी (अब सिंगरौली मध्य प्रदेश का एक जिला है जो सोनभद्र से सटा हुआ है) तथा चंदौली के चकिया नामक स्थानों से प्राप्त हुए हैं.


Related Questions - 1


एन.सी.आर योजना में कितना प्रतिशत ऋण केन्द्र देता है?


A) 75%
B) 65%
C) 50%
D) 40%

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान को पि-लो-शा-न कहा गया है?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) काम्पिल्य
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में चकबंदी कार्यक्रम कब प्रारंभ की गई?


A) 1950
B) 1954
C) 1955
D) 1956

View Answer

Related Questions - 4


बजहर नामक त्योहार कौन सी जनजाति मनाती है?


A) थारु
B) सहरिया
C) पहरिया
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सितम्बर 14, 2011 को निश्चित किए गए नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगे जिनकी मासिक आय होगीः-


A) 5000 तक रु
B) 6000 तक रु
C) 7500 तक रु
D) 10,000 तक रु

View Answer