Question :

चुनार, चुर्क एवं डल्ला सीमेंट कारखानों को उत्तर प्रदेश सरकार से किसने खरीदा?


A) ACC ग्रप
B) जे.पी. ग्रुप
C) बिरला ग्रुप
D) रिलायंस ग्रुप

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने चुनार एवं कजराहट (मिर्जापुर), चुर्क एवं डाला (सोनभद्र), गौरीगंज एवं जगदीशपुर (अमेठी), कासगंज, झाँसी, सिकन्दराबाद (बुलन्दशहर) टांडा (फैजाबाद) एवं रायबरेली में स्थित हैं। चुनार, चुर्क तथा डाला को उत्तर प्रदेश सरकार से जे.पी. ग्रुप ने खरीद लिया।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 2


चंदौली जिले का गठन कब किया गया?


A) 1993
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 3


जीवमण्डल आरक्षित परिरक्षण क्षेत्र है?


A) घास स्थल
B) कृषि उत्पादन
C) वायुमंडलीय संतुलन
D) आनुवंशिक भिन्नता

View Answer

Related Questions - 4


बच्चों के लिए बाल-हितकारक पत्र का सम्पादन कहाँ से हुआ था?


A) कानपुर
B) झाँसी
C) गोरखपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


यूनाइटेड प्रोविन्स का मुख्यालय आगरा से इलाहाबाद कब स्थानांतरित किया गया?


A) 1870
B) 1862
C) 1857
D) 1858

View Answer