Question :

चुनार, चुर्क एवं डल्ला सीमेंट कारखानों को उत्तर प्रदेश सरकार से किसने खरीदा?


A) ACC ग्रप
B) जे.पी. ग्रुप
C) बिरला ग्रुप
D) रिलायंस ग्रुप

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने चुनार एवं कजराहट (मिर्जापुर), चुर्क एवं डाला (सोनभद्र), गौरीगंज एवं जगदीशपुर (अमेठी), कासगंज, झाँसी, सिकन्दराबाद (बुलन्दशहर) टांडा (फैजाबाद) एवं रायबरेली में स्थित हैं। चुनार, चुर्क तथा डाला को उत्तर प्रदेश सरकार से जे.पी. ग्रुप ने खरीद लिया।


Related Questions - 1


सूरदास का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) बागपत
B) मेरठ
C) आगरा
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


अवध को जब ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया तब अवध में कितने जिले थे?


A) 10
B) 12
C) 14
D) 16

View Answer

Related Questions - 3


जनसंख्या 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित दस लाख की जनसंख्या वाले नगरों का सही क्रम है?


A) कानपुर, लखनऊ, वाराणसी तथा आगरा
B) कानपुर, लखनऊ, गाजियाबाद तथा आगरा
C) लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद तथा आगरा
D) लखनऊ, कानपुर, वाराणसी तथा आगरा

View Answer

Related Questions - 4


चंदौली जिले का गठन कब किया गया?


A) 1993
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में स्थापत्य कला के सबसे प्राचीनतम नमूने किस काल के मिलते हैं?


A) मौर्य काल
B) मौर्योत्तर काल
C) गुप्त काल
D) गुप्तोत्तर काल

View Answer