Question :

चुनार, चुर्क एवं डल्ला सीमेंट कारखानों को उत्तर प्रदेश सरकार से किसने खरीदा?


A) ACC ग्रप
B) जे.पी. ग्रुप
C) बिरला ग्रुप
D) रिलायंस ग्रुप

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश में सीमेंट के कारखाने चुनार एवं कजराहट (मिर्जापुर), चुर्क एवं डाला (सोनभद्र), गौरीगंज एवं जगदीशपुर (अमेठी), कासगंज, झाँसी, सिकन्दराबाद (बुलन्दशहर) टांडा (फैजाबाद) एवं रायबरेली में स्थित हैं। चुनार, चुर्क तथा डाला को उत्तर प्रदेश सरकार से जे.पी. ग्रुप ने खरीद लिया।


Related Questions - 1


किस स्थान से शीलवर्मन द्वारा किए गए अश्वमेघ-यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?


A) अकौना
B) अकतग्राम
C) अटाल
D) अयोमुख

View Answer

Related Questions - 2


किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली?


A) किराना
B) बनारस
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

सूची-I सूची-II
 A. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व-  विद्यालय  i. लखनऊ
 B. केन्द्रीय हिन्दी शिक्षण मंडल  ii. मेरठ
 C. डॉ. शकुन्तला मिश्र विश्वविद्यालय  iii. वाराणसी
 D. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय  iv. आगरा

 

कूटः A   B   C   D


A) iv i ii iii
B) ii i iii iv
C) iv iii i ii
D) iii iv i ii

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के कितने जिले मध्य प्रदेश के साथ सीमावर्ती हैं?


A) 8
B) 10
C) 11
D) 12

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में खनिज कर्म निदेशालय की स्थापना कब की गयी?


A) 1950
B) 1955
C) 1960
D) 1965

View Answer