Question :

उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबर का कारखाना स्थित है?


A) बरेली में
B) गाजियाबाद में
C) मोदी नगर में
D) गोरखपुर में

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश मे कृत्रिम रबर का कारखाना मोदी नगर (गाजियाबाद जिला) में स्थित है। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद एवं मोदी नगर में खाद्य तेल उद्योग, साबुन उद्योग तथा बरेली में रासायनिक उद्योग, सूती वस्त्र उद्योग तथा रंग रोगन एवं वार्निश उद्योग स्थित हैं।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश का प्रथम उर्दू अखबार कहाँ से प्रकाशित किया गया?


A) अलीगढ़
B) लखनऊ
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


अकबर ने किसे कविराज की उपाधि दी?


A) बैरम खाँ
B) रहीम को
C) शेर फैजी
D) बीरबल

View Answer

Related Questions - 5


मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कहाँ है?


A) लखनऊ
B) गोरखपुर
C) वाराणसी
D) इलाहाबाद

View Answer