Question :

उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबर का कारखाना स्थित है?


A) बरेली में
B) गाजियाबाद में
C) मोदी नगर में
D) गोरखपुर में

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश मे कृत्रिम रबर का कारखाना मोदी नगर (गाजियाबाद जिला) में स्थित है। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद एवं मोदी नगर में खाद्य तेल उद्योग, साबुन उद्योग तथा बरेली में रासायनिक उद्योग, सूती वस्त्र उद्योग तथा रंग रोगन एवं वार्निश उद्योग स्थित हैं।


Related Questions - 1


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में इको पर्यटन हेतु किस विभाग को अधिकृत किया गया है?


A) पर्यावरण विभाग
B) पर्यटन विभाग
C) शहरी विकास विभाग
D) वन विभाग

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2012 में मुख्य निर्वाचन अधिकारी थे?


A) अनिता मेश्राम
B) उमेश सिन्हा
C) अवनीश शर्मा
D) मृत्युंजय कुमरा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक प्रतिशत वन क्षेत्र हैं?


A) सोनभद्र
B) चन्दौली
C) झाँसी
D) ललितपुर

View Answer

Related Questions - 5


12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य में कितने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सृजन का लक्ष्य लखा गया है?


A) 16525
B) 16274
C) 18525
D) 16380

View Answer