Question :

उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबर का कारखाना स्थित है?


A) बरेली में
B) गाजियाबाद में
C) मोदी नगर में
D) गोरखपुर में

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश मे कृत्रिम रबर का कारखाना मोदी नगर (गाजियाबाद जिला) में स्थित है। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद एवं मोदी नगर में खाद्य तेल उद्योग, साबुन उद्योग तथा बरेली में रासायनिक उद्योग, सूती वस्त्र उद्योग तथा रंग रोगन एवं वार्निश उद्योग स्थित हैं।


Related Questions - 1


‘उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना’ किसकी सहायता से चलायी जा रही है?


A) नाबार्ड
B) आई.एम.एफ.
C) विश्व बैंक
D) राज्य सहकारी बैंक

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद की जनसंख्या न्यूनतम है?


A) चित्रकूट
B) हमीरपुर
C) महोबा
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 3


देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) अमेठी
B) रायबरेली
C) चम्पारन
D) कपूरथला

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 5


क्रिकेट खिलाड़ी प्रवीण कुमार किस जनपद के निवासी हैं?


A) आगरा
B) बुलदशहर
C) मेरठ
D) कानपुर

View Answer