Question :

बाणसागर पोषक नहर से सिचाई हेतु पानी किस नाले में डाला जाता है?


A) आदनाला
B) बाणनाला
C) गंदानाला
D) करहर नाला

Answer : A

Description :


बाणसागर पोषक नहर से सिंचाई हेतु पानी आदनाला में डाला जायेगा जो कि प्राकृतिक नाला है। इस नाले की कुल लम्बाई 35,900 किमी. है। उस नाले पर अदद काजवे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था। जिसमें से सभी कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं।


Related Questions - 1


नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) सुल्तानपुरम
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) फैजाबाद

View Answer

Related Questions - 2


अयोध्या शोध संस्थान की स्थापना कब की गयी?


A) 1986
B) 1990
C) 1996
D) 1988

View Answer

Related Questions - 3


टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है?


A) अलकनन्दा
B) भागीरथी
C) धौली गंगा
D) मंदाकिनी

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए और सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. लोकपथ  i. लखनऊ
 B. राष्ट्रमत  ii. इलाहाबाद
 C. हिन्दुस्तान टाइम्स  iii. आगरा
 D. यूनाइटेड भारत  iv. कानपुर
 E. स्वराज्य टाइम्स  v. झाँसी

 

कूट: A    B   C  D   E


A) v iv i ii iii
B) v iv iii i ii
C) iv v ii i iii
D) i ii iii iv v

View Answer

Related Questions - 5


जमरार बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) झाँसी
C) जालौन
D) कानपुर

View Answer