Question :

बाणसागर पोषक नहर से सिचाई हेतु पानी किस नाले में डाला जाता है?


A) आदनाला
B) बाणनाला
C) गंदानाला
D) करहर नाला

Answer : A

Description :


बाणसागर पोषक नहर से सिंचाई हेतु पानी आदनाला में डाला जायेगा जो कि प्राकृतिक नाला है। इस नाले की कुल लम्बाई 35,900 किमी. है। उस नाले पर अदद काजवे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था। जिसमें से सभी कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं।


Related Questions - 1


जौनपुर नगर की स्थापना किसकी स्मृति में की गई?


A) ग्यासुद्दीन तुगलक
B) मुहम्मद बिन तुगलक
C) फिरोज तुगलक
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 2


केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित किया जाएगा?


A) अमेठी में
B) जायस में
C) जगदीशपुर में
D) रायबरेली में

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान का प्राचीन नाम अयाज्सा था?


A) अहिच्छत्र
B) आलमगीरपुर
C) आगरा
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 5


किस जनपद को ‘मधुपुर’ कहा गया है?


A) मथुरा
B) मैनपुरी
C) आगरा
D) शामली

View Answer