Question :

बाणसागर पोषक नहर से सिचाई हेतु पानी किस नाले में डाला जाता है?


A) आदनाला
B) बाणनाला
C) गंदानाला
D) करहर नाला

Answer : A

Description :


बाणसागर पोषक नहर से सिंचाई हेतु पानी आदनाला में डाला जायेगा जो कि प्राकृतिक नाला है। इस नाले की कुल लम्बाई 35,900 किमी. है। उस नाले पर अदद काजवे का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था। जिसमें से सभी कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसने कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन का विरोध किया?


A) शिव प्रसाद
B) एनी बेसेन्ट
C) गाँधी जी
D) सुभाष चंद्र बोस

View Answer

Related Questions - 3


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 4


पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मे कब हुआ था?


A) 1889
B) 1890
C) 1891
D) 1892

View Answer

Related Questions - 5


विश्व भारती सम्मान किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) सिंधी अकादमी
B) संस्कृत संस्थान
C) हिंदी संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer