Question :
A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी
Answer : C
संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी
Answer : C
Description :
संत मलूकदास की जन्मस्थली कड़ा थी जो इलाहाबाद से 64 किमी. दूर गंगा तट पर कौशाम्बी जिले में स्थित है। कड़ा का आर्थिक व ऐतिहासिक महत्व भी है। गंगा-यमुना दोआब तथा प्रमुख व्यापारिक मार्ग पर अवस्थिति के कारण इसका आर्थिक महत्त्व ज्यादा था तथा अलाउद्दीन खिलजी सुल्तान बनने से पूर्व कड़ा का सूबेदार था तथा उसने कड़ा से ही अपना देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था। 1296 ई. में ही अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा में जलालुद्दीन खिलजी की हत्या की थी।
Related Questions - 1
बक्सर का युद्ध किस संधि से समाप्त हुआ था?
A) इलाहाबाद की संधि
B) बक्सर की संधि
C) बंगाल की संधि
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
'अभ्युदय' नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किसने किया?
A) गुलाब शंकर
B) गणेश शंकर
C) चन्द्रशेखर
D) मालवीय जी
Related Questions - 3
देवीपाटन राजस्व मंडल में कौन सा जिला शामिल नहीं है?
A) बहराइच
B) गोंडा
C) श्रावस्ती
D) बस्ती