संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी
Answer : C
Description :
संत मलूकदास की जन्मस्थली कड़ा थी जो इलाहाबाद से 64 किमी. दूर गंगा तट पर कौशाम्बी जिले में स्थित है। कड़ा का आर्थिक व ऐतिहासिक महत्व भी है। गंगा-यमुना दोआब तथा प्रमुख व्यापारिक मार्ग पर अवस्थिति के कारण इसका आर्थिक महत्त्व ज्यादा था तथा अलाउद्दीन खिलजी सुल्तान बनने से पूर्व कड़ा का सूबेदार था तथा उसने कड़ा से ही अपना देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था। 1296 ई. में ही अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा में जलालुद्दीन खिलजी की हत्या की थी।
Related Questions - 1
कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।
कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
कूटः
A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।
Related Questions - 2
देश में सर्वप्रथम वन्य जीव परिरक्षण संगठन की स्थापना कहाँ की गई?
A) मध्य प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) मिजोरम
D) झारखण्ड
Related Questions - 3
Related Questions - 4
मिट्टी में खारापन क्षारीयता की समस्या का समाधान है?
A) शुष्क कृषि विधि
B) खेतों में जिप्सम का प्रयोग
C) वृक्षारोपण
D) समोच्च रेखाओं के अनुसार कृषि
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए, गए नामों को संबंधित वर्षो से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें-
| A. उत्तर पश्चिमी | i. 1950 |
| B. आगरा और अवध का संयुक्त प्रांत | ii. 1937 |
| C. संयुक्त प्रांत | iii. 1877 |
| D. उत्तर प्रदेश | iv. 1836 |
कूटः A B C D
A) iv ii iii i
B) iii ii iv i
C) iv iii ii i
D) ii iv iii i