Question :
A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी
Answer : C
संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी
Answer : C
Description :
संत मलूकदास की जन्मस्थली कड़ा थी जो इलाहाबाद से 64 किमी. दूर गंगा तट पर कौशाम्बी जिले में स्थित है। कड़ा का आर्थिक व ऐतिहासिक महत्व भी है। गंगा-यमुना दोआब तथा प्रमुख व्यापारिक मार्ग पर अवस्थिति के कारण इसका आर्थिक महत्त्व ज्यादा था तथा अलाउद्दीन खिलजी सुल्तान बनने से पूर्व कड़ा का सूबेदार था तथा उसने कड़ा से ही अपना देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था। 1296 ई. में ही अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा में जलालुद्दीन खिलजी की हत्या की थी।
Related Questions - 1
यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?
A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव
Related Questions - 2
राज्य में निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो की स्थापना कब की गई?
A) 1995
B) 1997
C) 1998
D) 1999
Related Questions - 3
अशोक के आठवें वृहद शिलालेख में किस स्थान का वर्णन है?
A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) फतेहपुर