Question :

संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी

Answer : C

Description :


संत मलूकदास की जन्मस्थली कड़ा थी जो इलाहाबाद से 64 किमी. दूर गंगा तट पर कौशाम्बी जिले में स्थित है। कड़ा का आर्थिक व ऐतिहासिक महत्व भी है। गंगा-यमुना दोआब तथा प्रमुख व्यापारिक मार्ग पर अवस्थिति के कारण इसका आर्थिक महत्त्व ज्यादा था तथा अलाउद्दीन खिलजी सुल्तान बनने से पूर्व कड़ा का सूबेदार था तथा उसने कड़ा से ही अपना देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था। 1296 ई. में ही अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा में जलालुद्दीन खिलजी की हत्या की थी।


Related Questions - 1


लुम्बिनी उत्तर प्रदेश के किस जनपद के सबसे समीपस्थ है?


A) बहराइच
B) गोरखपुर
C) इटावा
D) महाराजगंज

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के लिए कितने सदस्य राज्य की विधानसभा सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं?


A) 35
B) 38
C) 39
D) 40

View Answer

Related Questions - 3


डा. शिवमंगल सिंह 'सुमन' पुरस्कार किस संस्था के द्वारा दिया जाता है?


A) भाषा संस्थान
B) राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान
C) हिन्दी संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer

Related Questions - 4


इतिहासकार बदायूँनी का मकबरा कहाँ है?


A) महोबा
B) इटावा
C) बदायूँ
D) गोण्डा

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer