Question :
A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी
Answer : C
संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी
Answer : C
Description :
संत मलूकदास की जन्मस्थली कड़ा थी जो इलाहाबाद से 64 किमी. दूर गंगा तट पर कौशाम्बी जिले में स्थित है। कड़ा का आर्थिक व ऐतिहासिक महत्व भी है। गंगा-यमुना दोआब तथा प्रमुख व्यापारिक मार्ग पर अवस्थिति के कारण इसका आर्थिक महत्त्व ज्यादा था तथा अलाउद्दीन खिलजी सुल्तान बनने से पूर्व कड़ा का सूबेदार था तथा उसने कड़ा से ही अपना देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था। 1296 ई. में ही अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा में जलालुद्दीन खिलजी की हत्या की थी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन बनारस घराने से सम्बंधित है?
(a) बेगम अख्तर
(b) मोती बाई
(c) रसूलनबाई
(d) सिद्धेश्वरी देवी
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:-
A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) b, c, तथा d
Related Questions - 3
Related Questions - 4
चुनार किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?
A) काँच उद्योग
B) सीमेन्ट उद्योग
C) बीड़ी उद्योग
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैन धर्म दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है?
A) सारनाथ
B) देवीपाटन
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर