Question :

संत मलूकदास की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) बिजनौर
B) अयोध्या
C) कड़ा
D) काशी

Answer : C

Description :


संत मलूकदास की जन्मस्थली कड़ा थी जो इलाहाबाद से 64 किमी. दूर गंगा तट पर कौशाम्बी जिले में स्थित है। कड़ा का आर्थिक व ऐतिहासिक महत्व भी है। गंगा-यमुना दोआब तथा प्रमुख व्यापारिक मार्ग पर अवस्थिति के कारण इसका आर्थिक महत्त्व ज्यादा था तथा अलाउद्दीन खिलजी सुल्तान बनने से पूर्व कड़ा का सूबेदार था तथा उसने कड़ा से ही अपना देवगिरी अभियान सम्पन्न किया था। 1296 ई. में ही अलाउद्दीन खिलजी ने कड़ा में जलालुद्दीन खिलजी की हत्या की थी।


Related Questions - 1


राज्य दुग्ध परिषद् की स्थापना कब की गई?


A) 1971
B) 1972
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 2


अखिल भारतीय व्यास महोत्सव का आयोजन किस संस्था द्वारा किया जाता है?


A) सिंधी अकादमी
B) भाषा प्रशिक्षण केन्द्र
C) संस्कृत संस्थान
D) हिंदी संस्थान

View Answer

Related Questions - 3


सूफीवाद पर आधारित अखबार तौहीद का प्रकाशन कहाँ से हुआ?


A) आगरा
B) मेरठ
C) प्रयाग
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 4


गाँधीवादी या छायावाद युग की कालावधि है?


A) 1868-1915
B) 1915-1948
C) 1945-2000
D) 1920-1947

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश राज्य गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण का गठन किया गया?


A) 2009
B) 2010
C) 2011
D) 2012

View Answer