Question :

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्व-विद्यालय अवस्थित है?


A) फैजाबाद में
B) मेरठ में
C) कानपुर में
D) झांसी में

Answer : B

Description :


वर्ष 2002 में उद्घाटित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ में अवस्थित है। उत्तर प्रदेश के विभाजन स्वरूप पन्त नगर कृषि विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड राज्य में चला गया था। इसकी क्षतिपूर्ति या कमी को पूरा करने के लिए इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी।


Related Questions - 1


ग्रामीण खाद्य बैंक योजना के तहत लाभार्थी कितना अनाज निःशुल्क ले सकता है?


A) 50 किग्रा.
B) 100 किग्रा.
C) 70 किग्रा.
D) 120 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : भारत में देश की भावी ऊर्जा मांग की आपूर्ति का आशाप्रद स्रोत अणु ऊर्जा है-

 

कारण (R) : भारत में अणु खनिज सर्वत्र सुलभ है-

 

नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रसिद्ध लोकगीत है?


A) चैता
B) बिरहा
C) रसिया
D) कजरी

View Answer

Related Questions - 4


0-6 वर्ष आयु वर्ग जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत किस जनपद में है?


A) सोनभद्र
B) महोबा
C) बहराइच
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


कितने मेगावाट तक की परियोजनाएँ लघु जल विद्युत परियोजना कहलाती है?


A) 25 मेगावाट
B) 50 मेगावाट
C) 60 मेगावाट
D) 75 मेगावाट

View Answer