Question :

किसने अवध की राजधानी फैजाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी?


A) सफदर जंग
B) सादत खाँ
C) आसफउद्दौला
D) शुजाउद्दौला

Answer : C

Description :


अवध के नबाव आसफउद्दौला के समय अवध की राजधानी फैजाबाद से लखनऊ स्थानांतरित हुई थी और तब से 1856 तक लखनऊ ही सांस्कृतिक गतिविधियों का केन्द्र रही थी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का सबसे घना बसा जिला कौन-सा है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) गाजियाबाद
C) संत कबीरनगर
D) कानपुर नगर

View Answer

Related Questions - 2


किस मुगल बादशाह ने अपनी राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : देश के सकल घरेलू उत्पाद में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 9.4% है।

कारण (R) : देश के कुलनिर्यात में उत्तर प्रदेश की भागीदारी 66% है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


श्रीनगर जल विद्युत परियोजना कहाँ स्थित है?


A) गढ़वाल
B) लखनऊ
C) पौढ़ी
D) देहरादून

View Answer

Related Questions - 5


उत्तरी पांचाल की राजधानी थी?


A) अहिच्छत्र
B) अतरंजीखेड़ा
C) आलमगीरपुर
D) कन्नौज

View Answer