Question :

पंजीकृत कारखानों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

Answer : D

Description :


पंजीकृत कारखानों की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में पाँचवां स्थान है। देश में प्रथम स्थान पर तमिलनाडु, द्वितीय स्थान पर महाराष्ट्र, तृतीय स्थान पर आंध्र प्रदेश व चौथे स्थान पर गुजरात है।


Related Questions - 1


नगवाँ बाँध नहर किस नदी बनाया गया है?


A) सपरार नदी
B) कर्मनाशा
C) शहजाद
D) सोन

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन चंबल घाटी योजना से संबंधित नहीं है?

 

1. गाँधी सागर

2. जवाहर सागर

3. गोविन्द सागर

4. गोविन्द वल्लभ पंत सागर


A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 3 और 4
D) 1 और 4

View Answer

Related Questions - 3


भारत के अधिकांश वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र घिरे हुए हैं?


A) घने जंगलों से
B) नदियों और झीलों से
C) मानवीय बस्तियों से
D) पर्वतों और पहाड़ियों से

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को बिजली बेचने के लिए निजी क्षेत्र की पनविजली परियोजनाएँ उत्तराखण्ड में कहाँ स्थापित की गई है?


A) विष्णु प्रयाग
B) श्रीनगर
C) टिहरी
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 5


किसके आक्रमण ने कौशाम्बी को विशेष क्षति पहुँचाई?


A) तोरमाण
B) खारवेल
C) अशोक
D) हर्षवर्धन

View Answer