Question :
A) 1934
B) 1935
C) 1936
D) 1937
Answer : D
उत्तर प्रदेश का नाम कब दुबारा 'यूनाइटेड प्रोविन्सेज' कर दिया गया?
A) 1934
B) 1935
C) 1936
D) 1937
Answer : D
Description :
1921 में लखनऊ में ही विधान परिषद् की स्थापना की गई तथा 1935 तक प्रांतीय सचिवालय के इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरण का कार्य पूरा होने के बाद लखनऊ को इस प्रांत की राजधानी घोषित कर दिया गया। तथा 1937 में इस प्रांत का नाम एक बार फिर बदलकर संयुक्त प्रांत कर दिया गया।
Related Questions - 1
मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-
मुगलकालीन इमारत | स्थान |
(A) मरियम महल | (l) दिल्ली |
(B) अकबरी महल | (ll) सासाराम |
(C) हुमायूँ का मकबरा | (lll) आगरा |
(D) शेरशाह का मकबरा | (lV) फतेहपुर सीकरी |
कूट : A B C D
A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?
A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश के विभिन्न चीनी मिलों में कितने मेगावाट तक अतिरिक्त विद्युत सृतित की जा सकती है?
A) 1000 मेगावाट
B) 1200 मेगावाट
C) 1500 मेगावाट
D) 1700 मेगावाट