Question :

उत्तर प्रदेश का नाम कब दुबारा 'यूनाइटेड प्रोविन्सेज' कर दिया गया?


A) 1934
B) 1935
C) 1936
D) 1937

Answer : D

Description :


1921 में लखनऊ में ही विधान परिषद् की स्थापना की गई तथा 1935 तक प्रांतीय सचिवालय के इलाहाबाद से लखनऊ स्थानांतरण का कार्य पूरा होने के बाद लखनऊ को इस प्रांत की राजधानी घोषित कर दिया गया। तथा 1937 में इस प्रांत का नाम एक बार फिर बदलकर संयुक्त प्रांत कर दिया गया।


Related Questions - 1


प्रदेश में सर्वाधिक चावल उत्पादक जिला है?


A) झाँसी
B) वाराणसी
C) शाहजहाँपुर
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के कितने विकासखण्ड, गिरते भू-जलस्तर की क्रिटिकल अवस्था में है?


A) 210
B) 215
C) 220
D) 225

View Answer

Related Questions - 3


कितने मेगावाट तक की परियोजनाएँ लघु जल विद्युत परियोजना कहलाती है?


A) 25 मेगावाट
B) 50 मेगावाट
C) 60 मेगावाट
D) 75 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कृत्रिम रबर का कारखाना स्थित है?


A) बरेली में
B) गाजियाबाद में
C) मोदी नगर में
D) गोरखपुर में

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

View Answer