Question :

शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) मथुरा
D) दिल्ली

Answer : C

Description :


शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र मथुरा था। मथुरा श्वेताम्बा जैनियों का भी केन्द्र स्थल नगर था एवं यहाँ जैन धर्म का संग्रहालय है। बौद्धमत की सर्वास्तिवादी विचारधारा का जन्म व विकास मथुरा में ही हुआ था।


Related Questions - 1


कामदगिरी पर्वत किस जनपद में अवस्थित है?


A) चित्रकूट
B) फैजाबाद
C) रायबरेली
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


अशोक द्वारा उत्तर प्रदेश के बौद्ध तीर्थ स्थानों की यात्रा का सही क्रम क्या था?

 

(a) कुशीनगर

(b) लुम्बिनी

(c) सारनाथ

(d) श्रावस्ती

 

कूट : 


A) a, b, c, d
B) b, c, d, a
C) d, b, c, a
D) d, a, c, b

View Answer

Related Questions - 3


झंझीरी या झांझरी मस्जिद कहाँ है?


A) आगरा
B) जौनपुर
C) अलीगढ़
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन बनारस घराने से सम्बंधित है?

 

(a) बेगम अख्तर

(b) मोती बाई

(c) रसूलनबाई

(d) सिद्धेश्वरी देवी

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए:-


A) a तथा b
B) b तथा c
C) a, b तथा c
D) b, c, तथा d

View Answer