Question :

शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) मथुरा
D) दिल्ली

Answer : C

Description :


शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र मथुरा था। मथुरा श्वेताम्बा जैनियों का भी केन्द्र स्थल नगर था एवं यहाँ जैन धर्म का संग्रहालय है। बौद्धमत की सर्वास्तिवादी विचारधारा का जन्म व विकास मथुरा में ही हुआ था।


Related Questions - 1


गाजियाबाद शहर को किसने बसाया-


A) गाजी-उद्दीन
B) मसुद गाजी
C) मसुद शाह
D) सैय्यद खाँ

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश राजकीय अभिलेखागार कहाँ स्थित है?


A) लखनऊ
B) इलाहाबाद
C) आगरा
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


कवि हरिवंशराय बच्चन की जन्मस्थली जनपद है?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) रायबरेली
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 4


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची-I सूची-॥
 (A) पिशाचमोचन  (I) मेरठ
 (B) रंगमहल    (II) अयोध्या
 (C) आलमगीरपुर  (III) वाराणसी
 (D) हनुमानगढ़ी  (IV) कालपी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, II, IV, III
B) II, IV, I, III
C) IV, III, I, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


कानपुर राजस्व मंडल मे कितने जनपद शामिल हैं?


A) 5
B) 6
C) 7
D) 8

View Answer