Question :

शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र था?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) मथुरा
D) दिल्ली

Answer : C

Description :


शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र मथुरा था। मथुरा श्वेताम्बा जैनियों का भी केन्द्र स्थल नगर था एवं यहाँ जैन धर्म का संग्रहालय है। बौद्धमत की सर्वास्तिवादी विचारधारा का जन्म व विकास मथुरा में ही हुआ था।


Related Questions - 1


संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ?


A) संगीत नाटक अकादमी
B) ललित कला अकादमी
C) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
D) भारतेंदु नाट्य अकादमी

View Answer

Related Questions - 2


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


बच्चों के बाल-दर्पण मासिक पत्र का सम्पादन कहाँ से हुआ था?


A) झाँसी
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का कौन सा शहर तम्बाकु व्यापार का प्रसिद्ध केन्द्र है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) एटा
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 5


कन्हैयालाल माणिकलाल केन्द्रीय हिन्दी संस्थान स्थित है?


A) आगरा में
B) गोरखपुर में
C) बरेली में
D) मेरठ में

View Answer