Question :

पटना पक्षी विहार किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बुंलदशहर
D) मेरठ

Answer : B

Description :


प्रवासी व अप्रवासी पक्षियों की शरणस्थली बन चुका पटना पक्षी विहार उत्तर प्रदेश के एटा जिले में अवस्थित है। इस पक्षी विहार को सन् 1990 में पूर्ण अभ्यारण्य का दर्जा दिया गया। इस पक्षी विहार में 175 प्रजातियों के प्रमुख पक्षी प्रवास करते हैं।


Related Questions - 1


यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?


A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में कम्प्यूटर लैब योजना किस योजना में प्रारंभ हुई?


A) 10वीं
B) 11वीं
C) 12वीं
D) 9वीं

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश का पहला टाइगर रिजर्व कहाँ बनाया गया?


A) चन्द्रप्रभा
B) दुधवा
C) बिजनौर
D) हस्तिनापुर

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैः

 

कथन (A): शिक्षा-मित्र योजना ग्रामीण युवा शक्ति को अपने ही ग्राम की शिक्षा द्वारा सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कथन (R): मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात बनाये रखना उसका उद्देश्य है।


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में अवनलिका अपरदन से सबसे अधिक प्रभावित जिला है?


A) मेरठ
B) गोरखपुर
C) इटावा
D) फर्रुखाबाद

View Answer