Question :

महाजनपद काल में कौशाम्बी किस महाजनपद की राजधानी थी?


A) कोसल
B) वत्स
C) मल्ल
D) चेदि

Answer : B

Description :


महाजनपद युग में कौशाम्बी वत्स महाजनपद की राजधानी थी। मगध साम्राज्य के उत्कर्ष के पश्चात् कौशाम्बी आर्थिक तथा धार्मिक महत्त्व का केन्द्र स्थल बन गयी थी। अशोक व समुद्रगुप्त का प्रयाग स्तम्भ अभिलेख कौशाम्बी में ही था। जिसे अकबर ने इलाहाबाद के किले में लगवाया था।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) टेराकोटा  I. चिनहट
 (B) लकड़ी के खिलौने  II. गोरखपुर
 (C) चीनी मिट्टी के बर्तन  III. फिरोजाबाद
 (D) काँच का समान  IV. वाराणसी

 

कूट: A B C D


A) II, IV, I, III
B) I, II, III, IV
C) IV, III, II, I
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


स्कूल हेल्थ कार्यक्रम में कितने समयांतराल पर बच्चों की शारीरिक जाँच की जाती है?


A) 6 माह
B) 3 माह
C) 2 माह
D) 1 माह

View Answer

Related Questions - 3


मल्ल महाजनपद उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित था?


A) गोरखपुर
B) बलिया
C) कुशीनगर
D) फैजाबाद

View Answer

Related Questions - 4


तुलसी मानस मंदिर कहाँ है?


A) इलाहाबाद
B) गोरखपुर
C) वाराणसी
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 5


स्कन्दगुप्त ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में भितरी अभिलेख लिखवाया था?


A) काशी
B) गोरखपुर
C) गाजीपुर
D) इलाहाबाद

View Answer