Question :

महाजनपद काल में कौशाम्बी किस महाजनपद की राजधानी थी?


A) कोसल
B) वत्स
C) मल्ल
D) चेदि

Answer : B

Description :


महाजनपद युग में कौशाम्बी वत्स महाजनपद की राजधानी थी। मगध साम्राज्य के उत्कर्ष के पश्चात् कौशाम्बी आर्थिक तथा धार्मिक महत्त्व का केन्द्र स्थल बन गयी थी। अशोक व समुद्रगुप्त का प्रयाग स्तम्भ अभिलेख कौशाम्बी में ही था। जिसे अकबर ने इलाहाबाद के किले में लगवाया था।


Related Questions - 1


चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) मेरठ
B) इलाहाबाद
C) आगरा
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer

Related Questions - 3


'यामा' व स्मृति की रेखाएँ किसकी कृति है?


A) अज्ञेय
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) हजारी प्रसाद
D) महादेवी वर्मा

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश जनसम्पर्क व विभाग द्वारा प्रकाशित उर्दू मासिक पत्रिका है?


A) भारतखंडामृत
B) प्रजाहित
C) सर्वोपराकर
D) नयादौर

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में सहकारी कानून कब बनाया गया?


A) 1950
B) 1960
C) 1965
D) 1970

View Answer