Question :

महाजनपद काल में कौशाम्बी किस महाजनपद की राजधानी थी?


A) कोसल
B) वत्स
C) मल्ल
D) चेदि

Answer : B

Description :


महाजनपद युग में कौशाम्बी वत्स महाजनपद की राजधानी थी। मगध साम्राज्य के उत्कर्ष के पश्चात् कौशाम्बी आर्थिक तथा धार्मिक महत्त्व का केन्द्र स्थल बन गयी थी। अशोक व समुद्रगुप्त का प्रयाग स्तम्भ अभिलेख कौशाम्बी में ही था। जिसे अकबर ने इलाहाबाद के किले में लगवाया था।


Related Questions - 1


महावीर स्वामी अभयारण्य किस जनपद में है?


A) महोबा
B) चित्रकूट
C) गोंडा
D) ललितपुर

View Answer

Related Questions - 2


किस जनजाति के समाज की मूल इकाई गोत्र है?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) बुक्सा

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण की स्थापना कब की गयी?


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सितम्बर 14, 2011 को निश्चित किए गए नई आवास नीति के अनुसार आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लाभग्राही वे व्यक्ति होंगे जिनकी मासिक आय होगीः-


A) 5000 तक रु
B) 6000 तक रु
C) 7500 तक रु
D) 10,000 तक रु

View Answer

Related Questions - 5


किस जनपद में सेरीकल्चर के ले स्थान चिह्रित किया गया है?


A) ललितपुर
B) झाँसी
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer