Question :

मल्ल महाजनपद उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित था?


A) गोरखपुर
B) बलिया
C) कुशीनगर
D) फैजाबाद

Answer : C

Description :


मल्ल महाजनपद उत्तर प्रदेश के कुशीनगर एवं देवरिया जिलों के आस-पास के क्षेत्रों में स्थित था।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सी नहर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश की संयुक्त परियोजना है?


A) मध्य गंगा नहर
B) शारदा नहर
C) टिहरी परियोजना
D) केन नहर

View Answer

Related Questions - 2


विद्यावाहिनी प्रोजेक्ट कौन सा विभाग चला रहा है?


A) सूचना प्रौद्योगिकी
B) शिक्षा
C) रोजगार
D) उद्योग

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।

कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में प्रथम ऊर्जा शिक्षा पार्क की स्थापना प्रस्तावित है?


A) आगरा में
B) इलाहाबाद में
C) कानपुर में
D) लखनऊ में

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer