Question :

कथन (A) : भारत का सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य, उत्तर प्रदेश आर्थिक दृष्टि से एक पिछड़ा हुआ राज्य है।

कारण (R) : राज्य के विभिन्न भागों के विकास स्तर में स्पष्ट भिन्नता मिलती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

Answer : B

Description :


प्रश्नगत कथन व कारण दोनों सही है परन्तु कारण कथन की सही व्याख्या नहीं कर पा रहा है।


Related Questions - 1


मान्यवर श्री कांशीराम जी कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) मेरठ
B) कन्नौज
C) बादाँ
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 2


गैलो हॉल की पायलट परियोजना उत्तर प्रदेश में आरंभ की गई है?


A) आंवला में
B) बरेली में
C) गोरखपुर में
D) मुजफ्फरनगर में

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश का कौन सा जनपद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है?


A) बागपत
B) मेरठ
C) फिरोजाबाद
D) फर्रुखाबाद

View Answer

Related Questions - 5


राज्य कृषि विभाग द्वारा कौन सा मासिक बुलेटिन प्रकाशित किया जाता है?


A) कृषि-दर्शन
B) खेती-बाड़ी
C) कृषि-विज्ञान
D) कृषि-चिंतन

View Answer