Question :

एत्मादुद्दौला का मकबरा कहाँ स्थित है?


A) आगरा
B) लखनऊ

Answer : A

Description :


नूरजहाँ ने अपने पिता एत्मादुद्दौला (ग्यासबेग) का मकबरा आगरा में बनवाया था। यह मकबरा अपने पित्रादुरा शैली के प्रयोग हेतु अत्यधिक प्रसिद्ध है। आगरा मुगलकालीन स्थापत्य का खजाना है। आगरा शहर के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 'आगरा महायोजना 2021' तैयार की गई है और इस योजना को नगर योजना एवं विकास अधिनियम के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त है।


Related Questions - 1


'क्रांतिकारी' नामक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) इलाहाबाद
B) मेरठ
C) कानपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 3


वित्त वर्ष 2014-15 के अंतर्गत कितने करोड़ का वार्षिक ऋण वितरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?


A) 154921 करोड़ रु
B) 204562 करोड़ रु
C) 124565 करोड़ रु
D) 114931 करोड़ रु

View Answer

Related Questions - 4


चौधरी चरण सिंह चरखारी पप्प किस जनपद से निकलती है?


A) कन्नौज
B) महोबा
C) झाँसी
D) जालौन

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय की निम्नता के कारणों के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(a) तेजी से बढ़ती जनसंख्या

(b) साहसीपन का अभाव

(c) अपर्याप्त अधोसंरचना की सुविधाएँ

(d) कृषि का आधुनिकीकरण

 

कूटः


A) a, b, d
B) a, b, c
C) b, c, d
D) a, c, d

View Answer