Question :

टंडा जलप्रपात किस जनपद में है?


A) सुल्तानपुर
B) मिर्ज़ापुर
C) उन्नाव
D) चित्रकूट

Answer : B

Description :


टंडा जलप्रपात मिर्जापुर शहर से सात मील की दूरी पर स्थित है। टंडा जलप्रपात से कुछ दूरी पर खजूरी बाँध और विंध्यम झरना भी स्थित है। यह एक पर्यटक स्थल है। जहाँ प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आते हैं।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध चित्रकार चमन सिंह 'चमन' किस जनपद के निवासी थे?


A) मेरठ
B) कन्नौज
C) बरेली
D) बागपत

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में शीरे से अल्कोहल बनाने हेतु कुल कितनी डिस्टलरीज हैं?


A) 55
B) 58
C) 60
D) 62

View Answer

Related Questions - 3


सरयू नरह परियोजना से उत्तर प्रदेश का कौन सा भाग लाभान्वित होता है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 4


प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन की स्थापना कब की गई-


A) 1960
B) 1961
C) 1962
D) 1963

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें-

 

 
सूची I सूची ॥
 (A) कौशाम्बी  (1) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (2) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (3) रामभरत स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (4) सहेत-महेत

 

कूट  :  A  B  C  D


A) II, I, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer