Question :

कला की दृष्टि से किसका शासनकाल 'अवध का स्वर्ण युग' था?


A) वाजिद अली शाह
B) आसफउद्दौला
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

Answer : A

Description :


कला की दृष्टि से अवध के नवाब वाजिद अली शाह का काल कला का स्वर्ण काल माना जाता है। नवाब वाजिद अली शाह स्वयं एक संगीतज्ञ, संगीत मर्मज्ञ एवं कलाप्रेमी थे। उनके दरबार में बिन्दादीन जैसे कत्थक नृत्य के आचार्य रहते थे।


Related Questions - 1


आपरेशन फ्लड कब से चलायी जा रही है?


A) 1970-71
B) 1971-72
C) 1972-73
D) 1974-75

View Answer

Related Questions - 2


देवगढ़ का दशावतार मंदिर किस जनपद में है?


A) महोबा
B) झाँसी
C) कानपुर
D) जालौन

View Answer

Related Questions - 3


झाँसी की स्थापना कब की गई?


A) 1650
B) 1550
C) 1631
D) 1531

View Answer

Related Questions - 4


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer

Related Questions - 5


2011 की जनगणना में कितने प्रतिशत लोग प्राथमिक क्षेत्र में नियोजित हैं?


A) 25%
B) 83.5%
C) 59.3%
D) 28.7%

View Answer