Question :

कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के संदर्भ में बनों का उच्चतम प्रतिशत मिलता है?


A) अरुणाचल प्रदेश में
B) नागालैंड में
C) त्रिपुरा में
D) मिजोरम में

Answer : D

Description :


भारत वन रिपोर्ट 2013 के अनुसार भारत के राज्यों के क्षेत्रफल में सर्वाधिक वनावरण प्रतिशतता वाला राज्य मिजोरम 90.38% है जिसके बाद अरुणाचल प्रदेश (80.39%) एवं नागालैण्ड 78.68% तथा त्रिपुरा में 75.01% वन है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कितने संस्थानों द्वारा कथक में स्नातक की उपाधि दी जाती है?


A) 4
B) 5
C) 3
D) 6

View Answer

Related Questions - 3


जनशक्ति नियोजन प्रभाग की स्थापना कब की गई थी?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

View Answer

Related Questions - 4


द्वितीय गोलमेज के समय नेहरू जी ने कहाँ से करबंदी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया?


A) वाराणसी
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में कितने आयुर्वेदिक कॉलेज हैं?


A) 8
B) 12
C) 22
D) 25

View Answer