Question :

कुषाण एवं गुप्त युगीन संस्कृति का एक मात्र राजकीय संग्रहालय कहाँ है?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

Answer : D

Description :


राजकीय संग्रहालय मथुरा की स्थापना 1874 में की गयी थी। कुषाण एवं गुप्त युगीन संस्कृति का एकमात्र संग्रहालय होने के कारण यह अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है। नेहरू जी व शास्त्री जी के अस्थिकलश भी इसी में रखे गये हैं।


Related Questions - 1


स्कन्दगुप्त ने उत्तर प्रदेश के किस जनपद में भितरी अभिलेख लिखवाया था?


A) काशी
B) गोरखपुर
C) गाजीपुर
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


अकबर ने किसे कविराज की उपाधि दी?


A) बैरम खाँ
B) रहीम को
C) शेर फैजी
D) बीरबल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कितने रेलवे भर्ती बोर्ड है?


A) 01
B) 02
C) 04
D) 05

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को कितने भौतिक भागों में विभाजित किया जा सकता है?


A) 4
B) 3
C) 2
D) 5

View Answer