Question :

कुषाण एवं गुप्त युगीन संस्कृति का एक मात्र राजकीय संग्रहालय कहाँ है?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

Answer : D

Description :


राजकीय संग्रहालय मथुरा की स्थापना 1874 में की गयी थी। कुषाण एवं गुप्त युगीन संस्कृति का एकमात्र संग्रहालय होने के कारण यह अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कर चुका है। नेहरू जी व शास्त्री जी के अस्थिकलश भी इसी में रखे गये हैं।


Related Questions - 1


सतथिन शरीफ किस जनपद में है?


A) बहराइच
B) आगरा
C) फैजाबाद
D) सुल्तानपुर

View Answer

Related Questions - 2


भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?


A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है

View Answer

Related Questions - 3


जनशक्ति नियोजन प्रभाग की स्थापना कब की गई थी?


A) 1971
B) 1972
C) 1973
D) 1974

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति में विधवा विवाह की प्रथा है?


A) खरवार
B) गोंड
C) थारु
D) बैगा

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer