भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध महत्वपूर्ण नाभिकीय ईंधन है?
A) यूरेनियम
B) थोरियम
C) इरीडियम
D) प्लूटोनियम
Answer : B
Description :
नाभिकीय ईंधन के रुप में प्रयोग किया जाने वाला महत्वपूर्ण परमाणु खनिज यूरेनियम है। थोरियम दूसरा महत्वपूर्ण खनिज है। भारत में थोरियम का अनुमानतः 4.5 लाख टन भण्डार है। ये भंडार केरल के मोनोजाइट तटों पर बालू में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश एवं ओडिशा राज्यों में पाये जाते हैं। इसके अतिरिक्त मोनोजाइट के चमाव बिहार, कर्नाटक, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में भी मिलते हैं।
Related Questions - 1
महोबा का सूर्य मंदिर किस वंस के शासकों द्वारा बनाया गया था?
A) पल्लव
B) चंदेल
C) राष्ट्रकूट
D) गुप्त
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश जनहित गारण्टी के तहत राजस्व विभाग की कितनी सेवाएँ आती हैं?
A) 04
B) 05
C) 06
D) 07
Related Questions - 3
जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।
A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D
Related Questions - 4
Related Questions - 5
11 पंचवर्षीय योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में किसका विकास करना था?
A) कृषि
B) अवसंरचनात्मक विकास
C) दोनों 1 और 2
D) कोई नहीं