Question :

जनसंख्या 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है?


A) आजमगढ़
B) देवरिया
C) जौनपुर
D) प्रतापगढ़

Answer : C

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 4 जिले इस प्रकार थे।

 

1. जौनपुर – 1024 महिलाएँ 1 हजार पुरुषों पर

2. आजमगढ़ – 1019 महिलाएँ 1 हजार पुरुषों पर

3. देवरिया - 1017 महिलाएँ 1 हजार पुरुषों पर

4. प्रतापगढ़ 998 महिलाएँ 1 हजार पुरुषों पर

 

अतः स्पष्ट है उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला जौनपुर था।


Related Questions - 1


सीमावर्ती विकास योजना कब से चलाई जा रही है?


A) 1998-99
B) 2003-04
C) 2004-05
D) 2006-07

View Answer

Related Questions - 2


बाँसखेडा किस जनपद में अवस्थित है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) बुलंदशहर
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 3


लखनऊ के बड़े इमामबाड़े का निर्माण किस नवाब ने करवाया था?


A) सफदरजंग
B) आसफउद्दौला
C) शाहआलम
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 4


अलीगढ़ आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ?


A) 1869
B) 1868
C) 1867
D) 1866

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. झाँसी  i. नगर पालिका परिषद्
 B. मछली शहर  ii. क्षेत्र समिति
 C. टूंडला  iii. नगर पंचायत
 D. सैफई  iv. नगर निगम

 

कूटः A B C D


A) i ii iii iv
B) iv iii i ii
C) ii iii i iv
D) iii iv ii i

View Answer