Question :

सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (केन्द्र)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) आंवला  I. पॉली फाइबर
 (B) मोदी नगर  II. उर्वरक
 (C) बाराबंकी  III. रबड़
 (D) कानपुर  IV. विस्फोटक

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) II, III, I, IV
C) III, II, IV, I
D) IV, III, II, I

Answer : B

Description :


सुमेलित क्रम इस प्रकार है-

 

(केन्द्र) (उद्योग)
 आंवला  उर्वरक
 मोदी नगर  रबड़
 बाराबंकी  पॉली फाइबर
 कानपुर  विस्फोटक

Related Questions - 1


बीहड़ का निर्माण किन नदियों के किनारों पर हुआ है?

 

(1) गंगा

(2) यमुना

(3) गंडक

(4) चम्बल


A) केवल 1 और 2
B) केवल 3 और 4
C) केवल 2 और 4
D) केवल 1 और 3

View Answer

Related Questions - 2


नेवेली ताप विद्युत संयंत्र का भरण किससे करते हैं?


A) गोंडवाना
B) तृतीयक
C) चतुर्थक
D) कैम्मियन

View Answer

Related Questions - 3


राज्य पर्यावरण निदेशालय का क्षेत्रीय कार्यालय किस जनपद में है?


A) मेरठ
B) कानपुर
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में उद्यान एवं प्रसंस्करण विभाग की स्थापना कब की गई?


A) 1974
B) 1975
C) 1976
D) 1978

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के बारे में क्या असत्य है?


A) उत्तर प्रदेश सर्वाधिक जनसंख्या वाला एवं धीमा विकास करने वाला राज्य है।
B) उत्तर प्रदेश और देश की प्रति व्यक्ति आय के बीच अंतर बढ़ रहा है।
C) उत्तर प्रदेश में कुल बोए गए क्षेत्र में लगभग 28% असिंचित क्षेत्र है।
D) उत्तर प्रदेश की साक्षरता में देश की तुलना में तीव्र वृद्धि हुई।

View Answer