Question :

मिर्जापुर का कजराहट व रोहतास क्षेत्र प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) बॉक्साइट
C) डोलोमाइट
D) संगमरमर

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में उच्च स्तर का डोलोमाइट खनिज मिर्जापुर में कजराहट क्षेत्र से प्राप्त होता है। इसका उपयोग इस्पात उद्योग में निस्सरण और रिफ्रैक्ट्रीज बनाने के लिए किया जाता है। बाँदा जिले में भी डोलोमाइट प्राप्त होता है। यह पोर्टलैण्ड सीमेंट, प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा गंधक के तेजाब के निर्माण में भी प्रयुक्त होता है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 उत्तर प्रदेश के किस जनपद से होकर मुम्बई जाता है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


किसके बीज से प्राप्त तेल का उपयोग डीजल के विकल्प के रुप मे किया जाता है?


A) सरसों
B) अलसी
C) जटरोफा
D) जिरेनियम

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य ब्रज क्षेत्र का लोकनृत्य है-

 

(a) रासनृत्य

(b) मयूर नृत्य

(c) चरकुला

(d) झूलानृत्य

 

कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

कूट-


A) a, b, c
B) b, c
C) a, c, d
D) सभी

View Answer

Related Questions - 5


लंगड़ा आम मुख्यतः पैदा होता है?


A) लखनऊ
B) सहारनपुर
C) मेरठ
D) वाराणसी

View Answer