Question :

मिर्जापुर का कजराहट व रोहतास क्षेत्र प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) बॉक्साइट
C) डोलोमाइट
D) संगमरमर

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में उच्च स्तर का डोलोमाइट खनिज मिर्जापुर में कजराहट क्षेत्र से प्राप्त होता है। इसका उपयोग इस्पात उद्योग में निस्सरण और रिफ्रैक्ट्रीज बनाने के लिए किया जाता है। बाँदा जिले में भी डोलोमाइट प्राप्त होता है। यह पोर्टलैण्ड सीमेंट, प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा गंधक के तेजाब के निर्माण में भी प्रयुक्त होता है।


Related Questions - 1


16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद वर्तमान उत्तर प्रदेश वाले भू-भाग में स्थित थे?


A) 5
B) 7
C) 8
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश किस प्राचीनतम भू-खण्ड का एक भाग है?


A) बुंदेलखण्ड
B) प्रायद्वीपीय पठार
C) गोंडवानालैंड
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 4


कांतित शरीफ किस जनपद में है?


A) मिर्ज़ापुर
B) बाँदा
C) आगरा
D) बहराइच

View Answer

Related Questions - 5


महर्षि वाल्मीकि आश्रम स्थापित है?


A) श्रावस्ती
B) बिठूर
C) कालपी
D) झाँसी

View Answer