Question :

मिर्जापुर का कजराहट व रोहतास क्षेत्र प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) बॉक्साइट
C) डोलोमाइट
D) संगमरमर

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में उच्च स्तर का डोलोमाइट खनिज मिर्जापुर में कजराहट क्षेत्र से प्राप्त होता है। इसका उपयोग इस्पात उद्योग में निस्सरण और रिफ्रैक्ट्रीज बनाने के लिए किया जाता है। बाँदा जिले में भी डोलोमाइट प्राप्त होता है। यह पोर्टलैण्ड सीमेंट, प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा गंधक के तेजाब के निर्माण में भी प्रयुक्त होता है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश के किस भाग में मरुस्थलीय मृदा पायी जाती है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) उत्तरी भाग
D) दक्षिणी भाग

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश के कितने विकासखण्ड, गिरते भू-जलस्तर की क्रिटिकल अवस्था में है?


A) 210
B) 215
C) 220
D) 225

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में औसत कार्य सहभागिता दर कितनी है?


A) 32.9%
B) 35.4%
C) 33.7%
D) 38.3%

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान से शीलवर्मन द्वारा किए गए अश्वमेघ-यज्ञ के चिन्ह प्राप्त हुए है?


A) अकौना
B) अकतग्राम
C) अटाल
D) अयोमुख

View Answer

Related Questions - 5


दुग्ध विकास विभाग की स्थापना कब की गई-


A) 1976
B) 1977
C) 1978
D) 1979

View Answer