Question :
A) ताँबा
B) बॉक्साइट
C) डोलोमाइट
D) संगमरमर
Answer : C
मिर्जापुर का कजराहट व रोहतास क्षेत्र प्रसिद्ध है?
A) ताँबा
B) बॉक्साइट
C) डोलोमाइट
D) संगमरमर
Answer : C
Description :
उत्तर प्रदेश में उच्च स्तर का डोलोमाइट खनिज मिर्जापुर में कजराहट क्षेत्र से प्राप्त होता है। इसका उपयोग इस्पात उद्योग में निस्सरण और रिफ्रैक्ट्रीज बनाने के लिए किया जाता है। बाँदा जिले में भी डोलोमाइट प्राप्त होता है। यह पोर्टलैण्ड सीमेंट, प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा गंधक के तेजाब के निर्माण में भी प्रयुक्त होता है।
Related Questions - 1
वर्तमान में उत्तर प्रदेश में मंडलों और जनपदों की संख्या है?
A) 17 : 70
B) 18 : 71
C) 18 : 70
D) 17 : 71
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश के किस जिले में पुष्प से इत्र बनाया जाता है?
A) फर्रुखाबाद
B) कन्नौज
C) मुरादाबाद
D) लखनऊ
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?
(A) उत्तर पश्चिमी प्रांत | (I) 1950 |
(B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत | (II) 1937 |
(C) संयुक्त प्रांत | (III) 1877 |
(D) उत्तर प्रदेश | (IV) 1836 |
कूट : A B C D
A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I
Related Questions - 4
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक प्रचलित लोक नृत्य है?
A) चरकुला
B) कलाबाजी
C) रासलीला
D) नौटंकी