Question :

मिर्जापुर का कजराहट व रोहतास क्षेत्र प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) बॉक्साइट
C) डोलोमाइट
D) संगमरमर

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में उच्च स्तर का डोलोमाइट खनिज मिर्जापुर में कजराहट क्षेत्र से प्राप्त होता है। इसका उपयोग इस्पात उद्योग में निस्सरण और रिफ्रैक्ट्रीज बनाने के लिए किया जाता है। बाँदा जिले में भी डोलोमाइट प्राप्त होता है। यह पोर्टलैण्ड सीमेंट, प्लास्टर ऑफ पेरिस तथा गंधक के तेजाब के निर्माण में भी प्रयुक्त होता है।


Related Questions - 1


अजीजन बेगम का संबंध किस जनपद से है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 2


पत्रकारिता जगत में भारतेन्दु युग की कालावधि है?


A) 1840-1885
B) 1850-1900
C) 1867-1900
D) 1885-1945

View Answer

Related Questions - 3


सूची । को सूची II से सुमेलित करते सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची। सूची II
 A. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय  i. वाराणसी
 B. केन्द्रीय उच्च तिब्बती संस्थान  ii. झांसी
 C. डॉ. राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय  iii. लखनऊ
 D. मैथिली शरण गुप्त विश्वविद्यालय.  iv. कानपुर

 

कूट: A    B   C   D


A) iv iii ii i
B) iv i iii ii
C) iii i ii iv
D) i ii iii iv

View Answer

Related Questions - 4


राज्य सरकार द्वारा सरयू नहर परियोजना कब से निर्माणधीन है?


A) 1977-78
B) 1980-81
C) 1997-98
D) 2004-05

View Answer

Related Questions - 5


1909 में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अधिवेशन कहाँ हुआ?


A) आगरा
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer